Mahakumbh 2025 Viral Video: कुछ लोग महाकुंभ को अंधविश्वास बात कर लोगों को पोस्टर दिखा रहे थे। साधुओ ने की पिटाई । वीडियो वाइरल ।
वायरल वीडियो में दिख रहे पोस्टर में लिखा था- “अंधविश्वास का मेला है कुंभ एक बहाना। मुक्ति चाहिए तो समझ को जगाना।”
Prayagraj में पहुँचकर Mahakumbh को अंधविश्वास बताने वाले लोगों पर नागा बाबाओं का जबरदस्त गुस्सा फूटा।
सामने आई वीडियो में देख सकते हैं कि Mahakumbh में कैसे कुछ लोग हाथ में पोस्टर लेकर Mahakumbh को बदनाम करने की कोशिश कर रहे थे।

पोस्टर का स्क्रीनशॉट
पोस्टर में देख सकते हैं लिखा था- “अंधविश्वास का मेला है कुंभ एक बहाना। मुक्ति चाहिए तो समझ को जगाना।”
ये लोग माइक से भी ऐसी ही बातें अनाउंस कर रहे थे जिसकी आवाज नागा बाबाओं के कान में पड़ी। ये सुनने के बाद नागा बाबा वहाँ इकट्ठा हो गए और पोस्टर पर लिखी बातें देखकर सब भड़क गए। इसके बाद वहाँ पूरे सेट-अप को तोड़-फोड़ डाला गया। कुछ लोगों ने इसी बीच प्रोपगेंडा फैलाने वालों का सारे सामान को इकट्ठा किया और आग लगाने को कहने लगे। मगर, नागा बाबाओं ने उस पोस्टर को संभाले रखा जिसमें Mahakumbh को ‘अंधविश्वास’ कहा जा रहा था। वीडियो बनाने वालों में से कोई बोला कि इस पोस्टर को ‘योगी बाबा’ को दिखाएँगे.
पूरा विडिओ देखने के लिए Youtube Link पर जाए
अब लोग इसी वीडियो को शेयर करते हुए सवाल उठा रहे हैं कि ये Mahakumbh में घुसे लोग कौन सी मानसिकता के हैं जिन्हें हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए और प्रोपगेंडा फैलाने के लिए Mahakumbh में ही आने की जरूरत पड़ रही है। वहीं सोशल मीडिया पर नागा बाबाओं की तारीफ हो रही है। कहा जा रहा है कि किसी को अधिकार नहीं कि वो हिंदुओं की आस्था के केंद्र Mahakumbh पहुँचकर इस तरह की बात करें। लोगों का कहना है कि साधुओं ने ऐसे लोगों की धुनाई करके सही किया।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.