Mahakumbh Mela Prayagraj 2025 : देखे योगी सरकार ने केसी की है प्रयागराज महाकुंभ की तैयारी।
नई दिल्ली। 13 जनवरी से Mahakumbh Mela 2025 की शुरुआत हो चुकी है। दूर देश-विदेश से लोग इस अद्भूत मौके का हिस्सा बनने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में Yogi sarkar की तरफ से सुरक्षा के सारे इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी को भी कुछ परेशानी न हो, जिसमें देशभर से पधारे श्रद्धालु महाकुंभ की बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था और CM Yogi Adityanath की जमकर तारीफ करते हुई दिखाई दे रहे हैं। जोकि महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए प्रयागराज पहुचे हैं।
संगम तट पर श्रद्धालुओं का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. Mahakumbh के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर देशभर से आए श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. आधी रात से ही श्रद्धालु और कल्पवासी संगम तट पर जुटने लगे थे. हर-हर गंगे और Jai Shree Ram के गगनभेदी जयकारों से पूरा मेला क्षेत्र गूंज उठा. मेला क्षेत्र की सुरक्षा चाक-चौबंद है. आज से ही पैंतालीस दिवस का कल्पवास शुरू हो जाएगा. पहला शाही स्नान मकर संक्रांति पर मंगलवार को होगा.

संतों के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए भोजन, भंडारे आदि की व्यवस्था भी मेला क्षेत्र में की गई है. आस्था के महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं ने अनुशासन की मिसाल भी पेश की और भंडारे लाइन में आराम से खड़े होकर अपना नंबर आने का इंतजार किया.

पौष पूर्णिमा पर बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं तड़के से ही संगम स्नान के लिए पहुंचने लगे. संगम नोज, एरावत घाट और वीआईपी घाट समेत समस्त घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालु स्नान करते नजर आए. युवाओं ने इस पावन क्षण को कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर साझा किया.

इस बार युवाओं में सनातन संस्कृति और आध्यात्मिकता के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला. संगम स्नान और दान-पुण्य में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम तट पर पूजा-अर्चना और दान कर पुण्य लाभ अर्जित किया.

पहले स्नान पर्व के दौरान इंद्रदेव ने भी अपनी कृपा बरसाई. एक दिन पहले हुई हल्की बारिश के बाद ठंडी हवा के बीच श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान का आनंद लिया. संगम क्षेत्र में आस्था का ऐसा अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसने सनातन संस्कृति और आस्था के प्रति गौरव की अनुभूति कराई.

Cm Yogi Adityanath के निर्देश पर मेला क्षेत्र में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं. इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है. Up Plice DIG और Up Police SSP खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. आधी रात और सुबह तड़के से ही पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद नजर आया.

पश्चिम बंगाल से पहुंची महिलाओं ने Yogi Sarkar की जमकर तारीफ की। महिलाओं के समूह ने कहा कि हम अकेले महिला होकर इतनी दूर आए हमें कोई दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा और यहां की व्यवस्था है महिलाओं को लेकर काफी अच्छी है। इस दौरान महिला ने ये कहा कि जो व्यवस्था Yogi Sarkar ने की है, उसके आगे ममता (CM Mamta Benergi) दीदी भी फेल हो गई हैं।
जानिए महिलाओं को लेकर Yogi Sarkar ने किए हैं क्या-क्या इंतजाम
– Mahakumbh 2025 में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काफी खास ध्यान दिया गया है। महिलाओं के लिए अलग से थाने की व्यवस्था की गई है। महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। जोकि महिलाओं की मदद करेगी।
– तीन महिला पुलिस थाने महाकुंभ में बनवाए गए हैं। पुरुष पुलिस को भी महिलाओं की मदद के लिए ड्यूटी पर रखा गया है।
– मेले में हॉस्पिटल में तीन शिफ्ट में 48 महिला डॉक्टर्स ऑन डियूटी लगाई गई है। वहीं, 24 घंटे गायनेकोलॉजिस्ट भी इस दौरान तैयार रहने वाली है।
– अस्थायी सेंट्रल हॉस्पिटल में 30 बेड़ महिलाओं के लिए रिजर्व रहने वाले हैं। सेंट्रल हॉस्पिटल में तो लेबर रूम की भी व्यवस्था की गई है। 10 बड़े बच्चों के लिए भी तैयार किए गए हैं। ऐसे में बच्चों से लेकर महिलाओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.