Mahakumbh News Update :- Bollywood Actress Poonam Pandey भी मौनी अमावस्या ( Mauni Amavasya)के अवसर पर संगम नगरी पहुंचीं
Poonam Pandey Mahakumbh 2025: Prayagraj में Mahakumbh 2025 के पावन अवसर पर आस्था और भक्ति का जनसैलाब उमड़ रहा है. आम श्रद्धालुओं से लेकर Bollywood की हस्तियां तक इस अलौकिक संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रही हैं. इसी कड़ी में Bollywood Actress Poonam Pandey भी मौनी अमावस्या( Mauni Amavasya)के अवसर पर संगम नगरी पहुंचीं और पवित्र स्नान कर पुण्य अर्जित किया.
पहले ही Poonam Pandey ने घोषणा कर दी थी कि वे इस साल Mahakumbh में स्नान करने जाएंगी. अपने वादे को निभाते हुए, वे Prayagraj पहुंचीं और संगम तट पर स्नान किया. स्नान के बाद उन्होंने संगम के पवित्र जल में नाव की सैर भी की और सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा किए. स्नान के पश्चात, पूनम ने अपने Instagram Post में लिखा –
‘सब पाप धुल गए मेरे.’
भगदड़ की घटना पर दुख व्यक्त किया
मौनी अमावस्या( Mauni Amavasya)की रात संगम नोज पर हुई भगदड़ की घटना से पूरा Mahakumbh स्तब्ध रह गया. इस हादसे को लेकर पूनम पांडे ने भी शोक प्रकट किया. उन्होंने अपनी स्टोरी में कहा, ‘मौनी अमावस्या के दिन जो हादसा हुआ, वह बहुत दुखद है. फिर भी श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हुई. शक्ति भले ही कम हो जाए, लेकिन श्रद्धा कम नहीं होनी चाहिए.’
पंक्षियों को दाना खिलाती दिखीं पूनम पांडे
Mahakumbh के दौरान Poonam Pandey भक्ति और सेवा भाव में डूबी हुई नजर आईं. संगम तट पर नाव में बैठकर उन्होंने गंगा-यमुना की लहरों के बीच उड़ते पंक्षियों को दाना भी खिलाया. इस दौरान वे मेले में बैठे श्रद्धालुओं के बीच भी गईं और वहां के आध्यात्मिक माहौल का आनंद लिया.
Mahakumbh 2025 में करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं. हर वर्ग, हर तबके के लोग बिना किसी भेदभाव के इस दिव्य आयोजन का हिस्सा बन रहे हैं. अमीर-गरीब, आम आदमी या सेलिब्रिटी, सबका एक ही उद्देश्य – पुण्य और मोक्ष की प्राप्ति.
अपने बेबाक अंदाज और बोल्ड रोल्स के लिए मशहूर Poonam Pandey इस बार एक अलग ही रूप में नजर आईं. जब वे संगम तट पर स्नान कर रही थीं, तब उन्होंने ‘ Mahakal ‘ लिखा हुआ एक शर्ट पहना था. डुबकी लगाने के बाद वे हाथ जोड़कर प्रार्थना करती दिखीं. उनके माथे पर तिलक लगा था और सिर पर काले रंग का दुपट्टा था.
Like this:
Like Loading...
Related
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.