Mahakumbh Stampede News :- हादसे के बाद CM Yogi Adityanath ने क्या कहा । आइए जानते है
Maha Kumbh Stampede: उत्तर प्रदेश स्थित Prayagraj Mahakumbh में भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री Yogi Adityanath का पहला बयान आया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें. सीएम ने कहा कि मां गंगा के जो जिस घाट के समीप है, वहीं स्नान करें.
संगम में स्नान का आग्रह छोड़ दें
CM Yogi के साथ ही धर्म गुरुओं ने भी श्रद्धालुओं से अपील की है. स्वामी रामभद्राचार्य ने महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की कि वे सभी संगम में स्नान का आग्रह छोड़ दें और निकटतम घाट पर स्नान करें. लोग अपने शिविर से बाहर न निकलें. अपनी और एक दूसरे की सुरक्षा करें. उन्होंने वैष्णव सम्प्रदाय के प्रमुख संत की हैसियत से सभी अखाड़ों और श्रद्धालुओं से अफवाहों से बचने का आह्वान किया.
आत्म अनुशासन का पालन करते हुए सावधानी पूर्वक स्नान करें
Baba Ramdev ने कहा है कि करोड़ों श्रद्धालुओं के इस हुजूम को देखते हुए हमने फिलहाल केवल सांकेतिक स्नान किया है. इसके साथ ही समूचे राष्ट्र और विश्व के कल्याण की कामनाा की गई है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हम भक्ति के अतिरेक में न बहें और आत्म अनुशासन का पालन करते हुए सावधानी पूर्वक स्नान करें. वहीं जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने भी कहा कि हमने फिलहाल सांकेतिक स्नान किया है.
श्रद्धालुओं की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष Ravindra Puri Maharaj ने बताया कि इस वक्त 12 करोड़ से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज में हैं. इतनी बड़ी तादाद में भीड़ को कंट्रोल करना मुश्किल होता है. हमारे साथ लाखों की संख्या में संतों का हुजूम है. हमारे लिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है.
संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें.
CM Yogi ने कहा कि स्नान के लिए कई घाट बनाए गए हैं जहां स्नान किया जा सकता है. सीएम ने कहा कि प्रशासन के निर्देशन का अनुपालन करें और व्यवस्था बनाने में सहयोग करें. साथ ही किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें.
दूसरी ओर CM योगी को मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने पूरे मामले पर ब्रीफ़ किया है. मेला प्रशासन ने CM को भगदड़ के कारणों की जानकारी दी. DGP प्रशांत कुमार प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद प्रयागराज प्रशासन के लगातार सम्पर्क में हैं.
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.