Mahakumbh Stampede Update :- क्या महाकुंभ में भगदड़ साजिश थी, 120 संदिग्ध जांच एजेंसियों के निशाने पर।

Mahakumbh Stampede Update :- क्या महाकुंभ में भगदड़ साजिश थी, 120 संदिग्ध जांच एजेंसियों के निशाने पर।

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दौरान मची भगदड़ के पीछे साजिश की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक यूपी STF और ATF इस घटना की गहराई से जांच कर रही है जांच में Artificial intelligence (AI) से लैस कैमरों की मदद ली जा रही है। जिसमें 120 संदिग्धों की पहचान की गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में ‘ऑपरेशन 120’ शुरू किया है।

AI CCTV Camera में कैद हुए संदिग्ध चेहरे
सूत्रों के मुताबिक महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगे एआई कैमरों में 120 संदिग्धों को ट्रेस किया गया है। ये सभी एक ही बस से उतरकर मेला क्षेत्र में घुसे थे। अब इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं इन लोगों ने अफवाह फैलाकर भगदड़ मचाने की साजिश तो नहीं रची थी।
साजिश या महज हादसा? हो रही जांच
जांच एजेंसियां इस सवाल का जवाब तलाश रही हैं कि महाकुंभ में भगदड़ महज हादसा थी या फिर किसी गहरी साजिश के तहत इसे अंजाम दिया गया। ‘ Opretion 120 ‘ के तहत STF और ATS की टीमें पूरी घटना की बारीकी से जांच कर रही हैं।
मोबाइल सर्विलांस से मिले अहम सबूत
STF को जांच के दौरान कई संदिग्ध मोबाइल नंबर मिले हैं। जो भगदड़ के समय सक्रिय थे, लेकिन बाद में बंद हो गए। इसके चलते इन नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया है। महाकुंभ में सुरक्षा के लिए लगाए गए CCTV CAMERA और Drone फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है। इन फुटेज में कई संदिग्ध गतिविधियां रिकॉर्ड हुई हैं, जिनका विश्लेषण किया जा रहा है।
16 हजार से ज्यादा Mobile Number की जांच
सूत्रों के मुताबिक, STF संगम नोज इलाके में सक्रिय 16 हजार से ज्यादा Mobile Number की जांच कर रही है। इनमें से 100 से ज्यादा नंबरों को 24 घंटे निगरानी में रखा गया है। जांच एजेंसियां उन संदिग्धों की पहचान कर रही हैं, जो भगदड़ के दौरान भीड़ का हिस्सा थे। भगदड़ के बाद कई पीड़ितों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ युवकों के समूह ने लगातार धक्का-मुक्की कर अराजकता फैलाई। अब इन युवकों की पहचान के लिए CCTV फुटेज खंगाली जा रही है।
रेहड़ी-पटरी वालों से चल रही पूछताछ
UP Police ने मेले में मौजूद पटरी दुकानदारों, पूजा सामग्री और अन्य सामान बेचने वालों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। ताकि पता लगाया जा सके कि भगदड़ से पहले कोई संदिग्ध गतिविधि तो नहीं देखी गई। Uttar Pradesh के ADG (कानून व्यवस्था) और STF चीफ अमिताभ यश खुद Prayagraj में डेरा डाले हुए हैं। पूरे शहर में खुफिया तंत्र को अलर्ट कर दिया गया है।
CM Yogi वॉर रूम से कर रहे निगरानी
वसंत पंचमी के अवसर पर तीसरे अमृत स्नान के दौरान Chief Minister Yogi Adityanath खुद वॉर रूम से पूरी व्यवस्था पर नजर रख रहे थे। उन्होंने सुबह तीन बजे से ही स्थिति पर नजर रखनी शुरू कर दी थी। CM Yogi ने अधिकारियों को Mahakumbh में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। इस घटना की जांच के लिए गठित विशेष टीम हर पहलू पर बारीकी से काम कर रही है।

Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version