Maharshi Panini Sanskrit Evam Vedic Vishwavidyalaya Ujjain : कार्यपरिषद सदस्यों की नियुक्ति। उज्जैन से पूर्व एबीवीपी छात्र नेता गौरव धाकड़ और कालिदास महाविद्यालय के प्रो. व्यास को सौंपी गई जिम्मेदारी।
उज्जैन। लंबे समय तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में विभिन्न पदों पर दायित्वों का निर्वहन करने वाले गौरव धाकड़ को उज्जैन महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय में कार्य परिषद सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया।

मध्य प्रदेश राज्य भवन द्वारा जारी पत्र में महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय अधिनियम 2006 की धारा 17 की उप धारा 2 की कंडिका 6 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए कुलाधिपति राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल द्वारा महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय में कार्य परिषद सदस्य के तौर पर उज्जैन से श्री गौरव धाकड़ को नियुक्त किया। पूर्व में आप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में विभिन्न पदों पर रहे और समाज में रह कर छात्र हितों के लिए निरंतर कार्य किए। धाकड़ को सदस्य नियुक्त किए जाने पर सभी इष्ट मित्रों सहयोगियों ने हर्ष व्यक्त किया। श्री धाकड़ ने भाजपा के चुनावी अभियानों में भी अपना विशेष योगदान दिया है। वर्तमान में आप उज्जैन में निवासरत है।
प्रोफेसर हरीश व्यास शिक्षा क्षेत्र में विगत कई सालों से प्राध्यापक के रूप में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं। आप वर्तमान में उज्जैन स्थित शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय में वरिष्ठ प्राध्यापक के रूप में कार्यरत है विद्यार्थियों की शिक्षा में नवाचार के लिए निरंतर प्रयासरत है। प्रदेश सरकार के विभिन्न प्रकल्पों में भी आपका विशेष योगदान रहा है।
उपरोक्त सदस्यों के अलावा उज्जैन से श्रीमती सुमिता अनिल लिग्गा, इंदौर से श्री विश्वास व्यास, और इंदौर से एडवोकेट गीतांजलि चौरसिया को कार्यपरिषद के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.