Mahindra Car :- महिंद्रा की किफायती और मजबूत कार ?
New Delhi. Mahindra मार्केट में सॉलिड कार बनाने के लिए फेमस है. उसकी तमाम कारें काफी मजबूत और सॉलिड दिखती है, बात चाहे Scorpio की हो या फिर थार की. लोग Mahindra की car ऑफ रोडिंग करने के लिए ही खरीदते हैं. ऐसे में Mahindra की Thar Roxx के बेस-स्पेक MX1 की लगातार मार्केट में डिमांड बढ़ती जा रही है. जिसको देखते हुए कंपनी ने इसके प्रोडक्शन को बढ़ा दिया है. कंपनी की माने तो थार रॉक्स के बेस-स्पेक MX1 का वेटिंग पीरियड 1.5 साल तक पहुंच गया है. इसका मतलब है कि अगर आप आज इस गाड़ी की बुकिंग करते हैं तो भी ये गाड़ी आपको 1.5 साल के बाद डिलीवर होगी.
क्या है कीमत
Mahindra के कई डीलर्स ने बताया कि “थार रॉक्स के बेस-स्पेक MX1 पर सबसे ज्यादा वेटिंग है. ये ट्रिम पेट्रोल-मैनुअल और डीजल मैनुअल के साथ मार्केट में मौजूद है. थार रॉक्स की एक्स शोरूम
कीमत 12.99 लाख-13.99 लाख रुपये तक जाती है. डीलर्स के मुताबिक
Mahindra के टॉप ट्रिम रॉक्स
AX7L 4×4 वेरिएंट का डिलीवरी टाइम भी करीब 18 महीने का है. इसकी एक्स-शोरूम
कीमत 21.59 लाख से शुरू होती है, वहीं इसके टॉप मॉडल की
कीमत 23.09 लाख रुपये है. ये गाड़ी डीजल-मैनुअल और डीजल-ऑटोमैटिक के साथ मार्केट में मौजूद है.
Mhawk 2.2 Diesel Engine
Mahindra की इस गाड़ी में 2.2 लीटर
mHawk का डीजल इंजन मिलता है. ये कार
RWD और 4×4 दोनों वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस कार का डीजल इंजन
128.6 kW की पावर के साथ
370 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
पेट्रोल इंजन और फीचर्स
थार रॉक्स में 2-लीटर
mStallion टर्बो पेट्रोल डायरेक्ट इंजेक्शन (
TGDi) इंजन दिया गया है. इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन में
119 kW की पावर और
330 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में थार रॉक्स के साथ
130 kW की पावर मिलती है, जो
380 Nm का टॉर्क जनरेट करने की ताकत रखता है.
Like this:
Like Loading...
Related
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.