Makar Sankranti 2025 : विशेष कृपा प्राप्ति के लिए दान पुण्य के साथ करे सूर्य मंत्रों का जाप।
Makar Sankrant mantra : धार्मिक मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन कुछ सूर्य मंत्रों के जाप से व्यक्ति की कुंडली में सूर्य को मजबूत किया जा सकता है. आइए इस बारे में विस्तार से जानें. Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति के पर्व पर सूर्य आराधना का विशेष महत्व बताया गया है पौष मास में सूर्य देव जब मकर राशि में गोचर करते हैं तो मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. मकर संक्रांति का दिन इतना पवित्र माना गया है कि इस दिन से शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं. इस दिन स्नान, दान और पुण्य कार्यों को करने के बारे में बताया गया है.

मंत्र जाप के लाभ
धार्मिक मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन अगर कुछ विशेष सूर्य मंत्रों का जाप करें तो लाभ ही लाभ होता है. कुछ मंत्र को ऐसे हैं किअगर इनका जाप करें तो सूर्य और शनि ग्रह भी मजबूत होते हैं. मकर संक्रांति के अवसर पर किन विशेष मंत्रों का जाप करें, आइए जानें.
इन मंत्रों के जाप से सूर्य देव का मिलेगा आशीर्वाद
इस मंत्र का जाप कर सकते हैं- ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्त्पते। अनुकंपय मां भक्त्या, गृहाणार्घ्य नमोस्तुते।।
इस मंत्र का जाप करने से सूर्य देव की कृपा साधक पर पड़ती है. हर दिन और विशेषकर मकर संक्रांति के दिन णस मंत्र का जाप सूर्य को अर्घ्य देते समय करें तो जातक की कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होगी.
इस मंत्र का जाप से होगा लाभ- आदित्यतेजसोत्पन्नं राजतं विधिनिर्मितम्। श्रेयसे मम विप्र त्वं प्रतिगृहेणदमुत्तमम्।।
इस मंत्र का जाप अगर मकर संक्रांति के दिन करें और ब्राह्मण को दान दें तो साधक के दोष समाप्त हो जाते हैं. साधक का भाग्य सूर्य के जैसा चमकता है.
इंद्र और सूर्य को प्रसन्न करेगा ये मंत्र- “इन्द्रं विष्णुं हरिं हंसमर्क लोकगुरुं विभुम्। त्रिनेत्रं त्र्यक्षरं त्र्यङ्गं त्रिमूर्ति त्रिगतिं शुभम्।।”
इस मंत्र का जाप करने से इंद्र देव और सूर्य देव दोनों का आशीर्वाद पाया जा सकता है. जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन और अच्छी फसल के लिए इस सूर्य मंत्र का जाप किया जा सकता है.
ये है सूर्य देव का बीज मंत्र- “ॐ ह्रीं सूर्याय नमः”
सूर्य देव के बीज मंत्र का जाप करने से व्यक्ति में सकारात्मक ऊर्जा का फैलाव होता है ओर स्वास्थ्य लाभ भी होता है.
इस सूर्य शक्ति मंत्र के जाप से होगा लाभ- “सूर्य शक्ति मंत्र: ॐ सूर्याय आदित्याय श्री महादेवाय नमः”
इस मंत्र के जाप से साधक में आत्मविश्वास की बढ़ोत्तरी होती है और जीवन से नकारात्मकता दूर होती है. मकर संक्रांति के दिन अगर इन मंत्रों का अगर पूरे मन से और विधिपूर्वक जाप करें तो साधक सूर्य देव और शनिदेव दोनों की कृपा पा सकते हैं. जीवन में सुख-शांति साथ ही समृद्धि की प्राप्ति सूर्य मंत्रों के जाप से की जा सकती है.
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.