Manchester United vs Tottenham Hotspot: टॉटनहैम ने 41 साल बाद खिताब किया अपने नाम।

बिलबाओ (स्पेन). पिछले चार दशक से यूरोपीय फुटबॉल में अपनी उपिस्थति दर्ज कराने के लिए जूझ रहे टॉटनहैम हॉटस्पर का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब टॉटनहैम ने यूरोपा लीग के खिताबी मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड को 1-0 से हराकर 41 साल बाद यह खिताब अपने नाम कर लिया। टॉटनहैम ने 126 करोड़ रुपए की इनामी राशि अपने नाम की और युएफा चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई भी कर लिया। मैच का एकमात्र गोल ब्रेनन जॉनसन ने 42वें मिनट में किया।

दबाव बनाकर भी गोल नहीं कर पाई यूनाइटेड

इस खिताबी मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने लगातार दबाव बनाए रखा। 74 प्रतिशत मौकों पर गेंद यूनाइटेड के खिलाड़ियों के पास रही। टीम ने 16 बार शॉट मारा, 6 बार बॉल टारगेट पर भी गई, लेकिन एक भी गोल नहीं हो पाया। टॉटनहैम का सिर्फ एक शॉट टारगेट पर गया और गोल हुआ। मैच के दौरान 26 प्रतिशत समय ही गेंद टॉटनहैम के कब्जे में रही।

कम पड़े मेडल

फाइनल मैच के बाद विजेता व उपविजेता टीम को मेडल पहनाए जाते हैं। लेकिन इस बार मेडल कम पड़ गए, जिससे टॉटेनहैम के कप्तान सोन तुंग मिन समेत कई खिलाड़ी बिना पदक के रह गए। इसके लिए सोशल मीडिया पर आयोजकों को काफी ट्रोल किया जा रहा है।

प्रीमियर लीग में किया निराश

इंग्लैंड के प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड और टॉटनहैम दोनों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। 37 मैचों में 39 अंकों के साथ यूनाइटेड 16वें और इतने ही मैच में 38 अंकों के साथ टॉटनहैम की टीम 17वें नंबर पर है।

मैनचेस्टर यूनाइटेड की मुश्किलें बढ़ी

इस हार के साथ ही मैनचेस्टर यूनाइटेड की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। मैनचेस्टर यूनाइटेड टीम को यह खिताब जीतने पर 1144 करोड़ रुपए का फायदा हो सकता था, लेकिन टीम चूक गई।

Manchester United vs Tottenham Hotspot: टॉटनहैम ने 41 साल बाद खिताब किया अपने नाम।

thestreetmorning.com

The Street Morning Daily News


Discover more from The Street Morning

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from The Street Morning

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading