नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी लगातार सबसे ज्यादा दिन रहने वाले दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं।( Most Popular Prime Minister of India ) पीएम मोदी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री के रूप में 4078 दिन पूरे कर इंदिरा गांधी (4077 दिन) का रेकॉर्ड तोड़ दिया। सबसे लंबे समय तक लगातार पीएम रहने का रेकॉर्ड जवाहरलाल नेहरू के नाम है। वह 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक यानी लगातार कुल 6126 दिन तक इस पद पर रहे। रेकॉर्ड के मामले में मोदी, नेहरू से 2048 दिन पीछे हैं। हालांकि, तीन लगातार लोकसभा चुनाव (2014, 2019, 2024) जीतने के मामले में वे नेहरू की बराबरी कर चुके हैं। यदि राज्य और केंद्र में सरकार का नेतृत्व करने की बात करें तो नरेंद्र मोदी का सभी प्रधानमंत्रियों में यह रेकॉर्ड है। वह पीएम और गुजरात सीएम के रूप में 24 वर्षों तक सरकार का नेतृत्व कर चुके हैं।
Narendra Modi in UK News: एजेंडे में रक्षा सहयोग, खालिस्तानी, भगोड़े व द्विपक्षीय व्यापार
भारत में पीएम के कार्यकाल
नाम – कार्यकाल दिवस – वर्ष
1 जवाहर लाल नेहरू 6126 दिन 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964
2 नरेंद्र मोदी 4078 दिन 26 मई 2014 से अब तक
3 इंदिरा गांधी 4077 दिन 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977
4 मनमोहन सिंह 3656 दिन 22 मई 2004 से 26 मई 2014
5 अटल बिहारी वाजपेयी 2256 दिन 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004
6 राजीव गांधी 1858 दिन 31 अक्टूबर 1984 से 2 दिसंबर 1989
DRDO’s UGPGM V3 Misile: अब देश के दुश्मनों पर ड्रोन से दागी जा सकेंगी मिसाइलें
ये सबसे कम दिन रहे प्रधानमंत्री
नाम – कार्यकाल दिवस
1.चरण सिंह 170 दिन
2. चंद्र शेखर 223 दिन
3. एचडी देवगौड़ा 324 दिन
4. आइके गुजराल 332 दिन
5. वीपी सिंह 343 दिन
राजीव रहे 1858 दिन, पीवी नरसिम्हा राव 1791 दिन, मोरारजी देसाई 856 दिन और लाल बहादुर शास्त्री 581 दिन पीएम रहे। गुलजारी लाल नंदा दो बार 13-13 दिन के लिए कार्यवाहक पीएम बने थे।

पीएम मोदी के नाम कई रेकॉर्ड
- एकमात्र गैर कांग्रेसी पीएम हैं, जिन्होंने दो कार्यकाल पूरे किए।
- वे इंदिरा गांधी (1971) के बाद पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा चुने जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं।
- जवाहरलाल नेहरू के अलावा एकमात्र पीएम हैं, जिन्होंने पार्टी के नेता के रूप में लगातार तीन चुनाव जीते हैं।
Most Popular Prime Minister of India: पं. नेहरू के बाद लगातार सबसे ज्यादा दिन पीएम रहने वाले दूसरे व्यक्ति पीएम नरेंद्र मोदी।
The Street Morning
Discover more from The Street Morning
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Indore Drugs Suppliers Network: ड्रग सप्लायर माज खान को रिमांड पर लिया, पूरा नेटवर्क खंगाल रही पुलिस। - UJJAINVAANI
[…] […]