Mutual Fund Sip Rule : 7-5-3-1 का नियम अपनाए और Mutual Fund से कमाए बहतेर रिटर्न ।

mutual fund

Mutual Fund Sip : म्यूचुअल फंड एसआईपी निवेशकों के बीच काफी फेमस हो चुकी है. हर कोई बेहतर रिटर्न के लिए  mutual fund में निवेश करना चाहता है. आज हम आपका ऐसा रूल बताने वाले हैं. जिससे आप 1 करोड़ से लेकर 10 करोड़ रुपये की कमाई कर सकते हैं।

क्या है 7-5-3-1 का नियम?

इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक आप 7-5-3-1 नियम के हिसाब से 1 करोड़ नहीं बल्कि 10 करोड़ रुपये का फंड भी बना सकते हैं. वहीं आपको बस ये ध्यान रखना है कि आपको  mutual fund में लंबे समय तक टिके रहना है. आपको कम से कम 7 साल तक मार्केट टिके रहना है. वहीं गिरावट से नहीं ठरना.

वहीं इस नियम का 5 ये कहता है कि आपको NFO से बचकर रहना है. Growth track record पिछली परफॉर्मेंस चेक करनी है. Expense ratio<1% सस्ता फंड चुना है. Holding चेक करनी है. पोर्टफोलियों पर ध्यान देना है. Equity Allocation में कितना निवेश करना है, इसे भी समझें.

इसके साथ ही इस नियम का 1 कहता है कि आपको हर साल अपनी एसआईपी में 10 फीसदी की बढ़ोतरी करनी चाहिए. इससे आपका निवेश और रिटर्न दोनों ही बढ़ता है।

The Street Morning


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top