Narendra Modi in UK News: एजेंडे में रक्षा सहयोग, खालिस्तानी, भगोड़े व द्विपक्षीय व्यापार 

नई दिल्ली. ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा पर बुधवार को रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देर रात लंदन पहुंचे। ( Narendra Modi in UK News ) मोदी का यूके का दौरा एक दिन का ही है, पर द्विपक्षीय संबंधों के लिहाज से यह बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस यात्रा के केंद्र में भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता (FTA) रहेगा। इस यात्रा के दौरान समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है।

Samudrayan Matsya 6000 News: भारत की पनडुब्बी से समुद्र की गहराई में होगी खोजबीन

समझौते के तहत भारत से ब्रिटेन को किए जाने वाले 99% निर्यात पर टैरिफ शून्य रहेगा जबकि ब्रिटेन से होने वाले 90 फीसदी आयात पर भारत में टैरिफ की दरों में कटौती की जाएगी, जिनमें मुख्य रूप से कारें और चिकित्सा उपकरण शामिल हैं। एफटीए से खास तौर पर भारतीय वस्त्र उद्योग को लाभ मिलेगा। समझौते के तहत 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 120 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य है। पीएम इस यात्रा के दौरान साझेदारी को नई ऊंचाई देंगे और किंग चार्ल्स व ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर से मुलाकात करेंगे। 2014 में देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का यह चौथा यूके दौरा है।

UNSC Meeting 2025: सुरक्षा परिषद में पाक ने किया अध्यक्षता का दुरुपयोग। 

टैरिफ में कटौती तक सीमित नहीं एफटीए

भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी के मुताबिक, एफटीए सिर्फ टैरिफ में कटौती तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें ट्रेड के नियम, कस्टम्स अरेंजमेंट, रूल्स ऑफ ऑरिजिन, गवर्नमेंट प्रोक्योरमेंट और सर्विस सेक्टर से जुड़े कई अहम मुद्दे शामिल हैं। रक्षा सहयोग, आर्थिक भगोड़ों पर कार्रवाई, खालिस्तानी चरमपंथ पर चिंता और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग जैसे गंभीर मुद्दे भी एजेंडे में शामिल हैं। मार्च में भारतीय विदेश मंत्री की सुरक्षा में हुई सेंध की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ब्रिटेन ने विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हैं।

Fake Embassy Exposed in Ghaziabad: गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का भंडाफोड़, स्वयंभू राजदूत पकड़ा।

मालदीव से रिश्तों में नई गरमाहट

पीएम मोदी 25-26 जुलाई को मालदीव में स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे – यह एक रणनीतिक संदेश है। 2023 में ‘इंडिया आउट’ कैम्पेन के दम पर राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के सत्ता में आने के बाद भारत और मालदीव के संबंधों में जो खटास आई थी, यह यात्रा उसे सुधारने का बड़ा संकेत है। मालदीव ‘नेबरहुड फर्स्ट’ और ‘महासागर’ नीति में भारत का अहम साझेदार है।

दोनों देश रक्षा, समुद्री सुरक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा और मछली पालन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा रहे हैं। दोनों पक्षों के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर भी चर्चा जारी है। भारत पहले से ही मालदीव में कई विकास परियोजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है, जिनमें ‘ग्रेटर माले कनेक्टिविटी प्रमुख परियोजना है, जो चार द्वीपों को जोड़ेगी।

Narendra Modi in UK News: एजेंडे में रक्षा सहयोग, खालिस्तानी, भगोड़े व द्विपक्षीय व्यापार 

thestreetmorning.com

The Street Morning


Discover more from The Street Morning

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from The Street Morning

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading