NATO Countries and Zelenskyy meet Trump in the US: युद्धविराम का प्रयास

people stand a line
Share us

वाशिंगटन। अमरीकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ( Marco Antonio Rubio ) ने बताया कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ( Vladimir Putin ) यूक्रेनी राष्ट्रपति बोलोदिमिर जेलेंस्की ( Volodymyr Oleksandrovych Zelenskyy ) से मिलने को तैयार है। ( NATO Countries and Zelenskyy meet Trump in the US ) रूबियो ने कहा, ‘तीन साल की जंग के बावजूद पुतिन का जेलेंस्की से मिलने के लिए तैयार होना बड़ी बात है। मैं गारंटी नहीं लेता कि सब सही होगा, लेकिन सब कुछ सही हो भी सकता है।’

अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) ने दोनों नेताओं को नसीहत दी। जेलेस्की को कहा कि वह समझौते पर कुछ लचीला रुख अपनाएं। उन्होंने यूक्रेन में सैनिक भेजने से साफ इनकार किया। वहीं, पुतिन को चेताते हुए कहा कि अगर वह समझौते पर आगे नहीं बढ़ते तो उन्हें खराब स्थिति का सामना करना पड़ेगा। पुतिन संग बैठक की खबरों पर जेलेस्की ने कहा कि अभी कोई तारीख तय नहीं है।

Barbie Doll Makers Death News: बाबी डॉल के पहले गैर अमेरिकी डिजाइनर मारियो पालिग्नो- जियानी ग्रॉसी का कार दुर्घटना में निधन।

यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी पर हुई बैठक

शांति समझौते के बीच यूरोपीय देशों ने यूक्रेन को मिलने वाली सुरक्षा गारंटी पर बात की। (Peace agreement between Russia and Ukraine) ब्रिटेन, फ्रांस, यूरोपीयन यूनियन साथ जुटे। अभी सुरक्षा गारंटी पर विचार जारी है, कुछ तय नहीं है। इस पर बात करने ब्रिटिश सैन्य चीफ अमरीका जा रहे हैं। सुरक्षा गारंटी कई रूप ले सकती हैं, जिनमें से चार मुख्य विकल्प हैं:

  • सैनिक भेजना: ट्रंप ने इससे साफ इनकार किया है। वह इस युद्ध को यूरोप की समस्या मानते हैं और खुद अमेरिकी सैनिकों को भेजने के बिल्कुल पक्ष में नहीं दिखते। फ्रांस, ब्रिटेन इस पक्ष में नजर आ सकते हैं।
  • हवाई व समुद्री निगरानी: इसकी संभावना कुछ ज्यादा है। अमरीका पहले भी निगरानी उड़ानें चला चुका है। लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि इससे रूस जैसी परमाणु ताकत के साथ सीधा टकराव न हो जाए।
  • खुफिया जानकारी देना: अमरीका की सैटेलाइट और हवाई निगरानी से मिली जानकारी ने अब तक यूक्रेन को रूस की बढ़त रोकने में बहुत मदद की है। शांति समझौते के बाद भी अमरीका इस क्षेत्र में मदद करने के लिए तैयार रहेगा।
  • रसद सहायता: अगर ब्रिटेन- फ्रांस की अगुवाई में कोई सुरक्षा बल तैयार होता है तो उसे भारी मात्रा में सप्लाई और सहयोग की जरूरत होगी। इसमें अमरिका योगदान कर सकता है।

Indian Company’s Source of Income: 350 कंपनियों की बिक्री सिर्फ 10% बढ़ी, पर लाभ 34% बढ़ा

वार्ता अगले स्तर पर ले जाएंगे पुतिन- ट्रंप

रूस ने कहा कि वार्ता में शामिल होने वाले प्रतिनिधि अब और वरिष्ठ स्तर के हो सकते हैं। हालांकि, वार्ता कहां होगी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। पुतिन और ट्रंप ने लगभग 40 मिनट तक बातचीत की थी। वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सुझाव दिया था कि जिनेवा में बैठक होनी चाहिए। (Russia Ukraine War) मैक्रों ने पुतिन को यूरोप के लिए खतरा बताते हुए एक शिकारी करार दिया।

मेलोनी का वाइट हाउस में नमस्ते

वाइट हाउस पहुंचीं इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ( Giorgia Meloni )  ने सबका ध्यान उस वक्त खींचा, जब अमरीका में नमस्ते वाला अंदाज देखने को मिला। जब ट्रंप की वरिष्ठ सहयोगी ने उनका स्वागत किया तो मेलोनी ने पहले उनसे हाथ मिलाया और फिर कुछ बातचीत के बाद नमस्ते करती हुई आगे बढ़ीं। जी-7 समिट में भी वह नमस्ते करती दिखी थीं।

NATO Countries and Zelenskyy meet Trump in the US: युद्धविराम का प्रयास

thestreetmorning.com

The Street Morning


Discover more from The Street Morning

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from The Street Morning

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading