NDA BJP News Update : बड़े दल को NDA मे लाने जा रही BJP। जाने कौन है वो पार्टी ।

1000474568
NDA Leader Meeting

NDA BJP News Update : बड़े दल को NDA मे लाने जा रही BJP, जाने कौन है वो पार्टी ।

NDA BJP News Update : Delhi की राजनेतिक गलियारों से खबर आ रही है की NDA  का जल्द ही विस्तार होने जा रहा है। केंद्र के सत्ताधारी National Democratic Alliance यानी NDA में एक नए दल की एंट्री होने वाली है। दावा किया जा रहा है कि इस दल के NDA में शामिल होने के बाद BJP की JDU और TDP पर निर्भरता कम हो जाएगी। Narendra Modi सरकार और BJP के अंदर से यह डर भी खत्म हो जाएगा कि बिहार के सीएम Nitish Kumar पलटी मार सकते हैं या फिर Chandrababu Naydu विपक्ष से जाकर मिल सकते हैं।

कौन है वह पार्टी
बता दें कि जिस बड़े राजनीतिक दल के NDA में शामिल होने की चर्चा हो रही है, उसका नाम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- शरद चंद्र पवार है। चर्चा है कि NCP अजित गुट और NCP शरद गुट अब एक हो सकता है। दावा किया जा रहा है कि एक बहुत बड़ा उद्योगपति NCP के दोनों गुटों को एक करने की कोशिश कर रहा है। इसके अलावा उप-मुख्यमंत्री Ajit Pawar खुद भी चाहते हैं कि चाचा Sharad Pawar वाली पार्टी उनके साथ आ जाए और NCP पहले की तरह एक हो जाए। मालूम को 2023 में Ajit Pawar 40  से ज्यादा विधायकों के साथ चाचा Sharad Pawar का साथ छोड़कर NDA में शामिल हो गए थे।
8 सांसद मिलेंगे
NCP- Sharad Pawar अगर NDA में शामिल होती है तो BJP को इससे काफी फायदा होगा। केंद्र की सत्ता का नेतृत्व कर रही BJP के पास इस वक्त 240  लोकसभा सांसद हैं। इसके अलावा NDA में शामिल BJP के सहयोगियों के पास 53 सांसद हैं, जिसमें Chandrababu Naydu की TDP के पास 16 और Nitish Kumar की JDU के पास 12 सांसद हैं। इन दोनों क्षेत्रीय दलों पर Modi Sarkar की निर्भरता कुछ ज्यादा ही है, क्योंकि इनके हटने पर NDA की संख्या 265 पर पहुंच जाती है, जो बहुमत- 272 से 7 कम है। ऐसे में अगर Sharad Pawar वाली पार्टी NDA के साथ आती है तो Narendra Modi को काफी मजबूती मिलेगी। NCP- Sharad Pawar के पास 8 लोकसभा सांसद हैं। उसके NDA  में आने पर सत्ताधारी गठबंधन के पास 301 सांसद हो जाएंगे। इसके बाद अगर भविष्य में Chandrababu Naydu के 16 और Nitish Kumar के 12 सांसद अपना समर्थन वापस भी ले लेते हैं तब भी Narendra Modi सरकार के पास 273 सांसदों का समर्थन रहेगा।

Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version