पुलिस द्वारा जारी अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्व प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत ( Neemuch News Update ) पुलिस अधीक्षक जिला Neemuch अंकित जायसवाल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं एसडीओपी जावद श्रीमति निकीतासिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनगढ़ निरीक्षक वीरेन्द्र झा के नेतृत्व में मादक पदार्थ तस्करों एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 1 किलो 150 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफिम व एक ग्रे रंग की मारुति इक्को व पिता पुत्र सहीत 2 आरोपीयो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
20 अप्रैल को रात्रि में पुलिस थाना रतनगढ़ पर मुखबीर द्वारा इक्को कार से अवैध मादक पदार्थ अफिम तस्करी हेतु लेकर जाने की सूचना प्राप्त होने पर Neemuch सिंगोली रोड़ रतनगढ़ घाट के ऊपर पर नाकाबन्दी की जाकर आरोपी के कब्जे से 1 किलो 150 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए एक ग्रे रंग की इक्को कार ( Maruti ECCO )के चालक आरोपी राजेश उर्फ राजु पिता शंकरलाल जाट उम्र 25 साल निवासी ग्राम कोटड़ी थाना कोटडी जिला भीलवाड़ा राजस्थान एवं शंकरलाल पिता नारायणलाल जाट उम्र 50 साल निवासी ग्राम कोटड़ी थाना कोटडी जिला Bhilwara Rajasthan के कब्जे से जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट ( NDPS Act ) के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । आरोपी से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ अफीम लाने ले जाने के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
Neemuch News Update: 1kg से भी ज्यादा अफीम जप्त, आरोपी पिता पुत्र पकड़ाए
Discover more from The Street Morning
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Leave a Reply