Neeraj Chopra Wedding: जानिए कौन हैं देश के Golden Boy Neeraj Chopra की जीवन संगिनी Himani Mor
दो बार के ओलंपिक पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले नीरज चोपड़ा शादी क बंधन में बंध गए हैं. नीरज ने रविवार, 19 जनवरी को सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की.” उन्होंने आगे लिखा, “हर आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें इस पल में एक साथ लाया.
प्यार से बंधे, हमेशा के लिए खुश.”
अब सवाल है कि आखिर नीरज ने अपनी जीवन संगिनी रूप में किसका हाथ थामा है. आपको बता दें कि Neeraj Chopra ने पूर्व टेनिस खिलाड़ी Himani Mor से शादी की है. नीरज और हिमानी के शादी एक प्राइवेट इवेंट रही जिसके बारे में किसी को जानकारी नहीं थी. उनकी शादी की पहली तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर उनके फैन्स को हैरान कर दिया.
कौन हैं Himani Mor
आपको बता दें कि हिमानी मोर एक पूर्व टेनिस खिलाड़ी हैं, जो हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हैं. हिमानी ने नई दिल्ली में मिरांडा हाउस – दिल्ली विश्वविद्यालय में अपने कॉलेज के दिनों के दौरान टेनिस खिलाड़ी रहीं. उन्होंने ने साउथईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी, हैमंड, लुइसियाना से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यू हैम्पशायर के रिंडगे में फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स और फिटनेस एडमिनिस्ट्रेशन/मैनेजमेंट में MBA भी किया.
वर्तमान में, हिमानी इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से मास्टर ऑफ साइंस की पढ़ाई कर रही हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका के मैसाचुसेट्स में एमहर्स्ट कॉलेज में ग्रेजुएट असिस्टेंट हिमानी मोर महिला टेनिस टीम की टीम मैनेजर भी हैं. उनके लिंक्डइन पेज के अनुसार, उनका काम कोचिंग, वेन्यू मैनेजमेंट, भर्ती, नेटवर्किंग, ट्रेनिंग, स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन और स्ट्रेटजिक प्लानिंग शामिल है. उन्होंने जून और नवंबर 2022 के बीच बिजनेस डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव के रूप में भी काम किया.
इन फिल्म स्टार्स ने भी दी बधाई
नीरज के अपनी शादी की खबर पब्लिक करने के बाद से उन्हें लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं. पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और अभिनेता गजराज राव ओलंपिक चैंपियन को उनकी शादी की बधाई देने वाले पहले लोगों में से थे. रैना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “आपके साथ की यात्रा खूबसूरत यादों और अटूट सहयोग से भरी हो.” वहीं, अभिनेता राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम पर कमेंट किया, “आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई हो मेरे भाई. हमेशा खुश रहो.”
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.