Nicole Kidman Hollywood Actress: दुनिया की हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस किडमैन की संघर्ष से सफलता की कहानी

Nicole Kidman Hollywood Actress: दुनिया की हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस किडमैन की संघर्ष से सफलता की कहानी
हॉलीवुड अभिनेत्री निकोल किडमैन (57) अपने दमदार अभिनय के लिए ऑस्कर सहित कई अवॉर्ड्स जीत चुकी हैं। फिलहाल वे चर्चा में हैं क्योंकि टाइम मैगजीन ने उन्हें टाइम वुमन ऑफ द ईयर चुना है। उनके जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए हैं। जानते हैं किडमैन की संघर्ष से सफलता की कहानी…
साल 2017 में ऑस्कर विजेता हॉलीवुड एक्ट्रेस निकोल किडमैन ने शपथ ली थी कि वे हर 18 महीने में एक महिला डायरेक्टर के साथ काम करेंगी। आज 8 साल बाद वे अपने लक्ष्य से आगे निकल चुकी हैं। तब से लेकर आज तक वे 19 महिला डायरेक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं।
संघर्ष : ज्यादा हाइट का मजाक बनाते थे लोग
किडमैन के माता-पिता ऑस्ट्रेलिया से ताल्लुक रखते थे। उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। जब वे अमेरिका में थे तब एक समय तो ऐसा भी आया कि उन तीनों को दान में मिले एक ही गद्दे पर सोना पड़ता था। उनकी मां किडमैन के पिता को पीएचडी करने में मदद करने के लिए कई नौकरियां किया करती थीं। किडमैन की हाइट 5 फीट 11 इंच है। इस कारण उन्हें बड़ा पक्षी कहकर चिढ़ाया जाता था। उन्हें ये तक कहा गया कि इतनी हाइट की वजह से वह हॉलीवुड में करियर नहीं बना सकती। इसलिए वे ऑडिशन में अपनी हाइट कम बताया करती थीं। साल 1990 में किडमैन ने एक्टर टॉम क्रूज से शादी की थी। लेकिन 2001 में दोनों को अलग-अलग होना पड़ा था। इसके बाद वे बुरी तरह से डिप्रेशन में चली गई थीं।
सफलता: ऑस्कर, गोल्डन ग्लोब जीत चुकी हैं किडमैन
साल 2002 में आई द ऑवर्स मूवी में उन्होंने वर्जीनिया वुल्फ का किरदार निभाया था। इसके लिए उन्हें ऑस्कर अवॉर्ड मिला था। उन्हें दो गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। फोर्ब्स के मुताबिक वे 2024 में दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री (हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस) रही हैं। उन्होंने 271 करोड़ रुपए कमाए हैं। ओवरऑल इस सूची में उनका स्थान 8वां है। टॉप-10 में जगह बनाने वाली वह एकमात्र महिला हैं। 2004 में किडमैन 4 मिनट के एक शूट के बदले करीबन 39 करोड़ रुपए फीस लेकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना चुकी हैं। बिग लिटिल लाइज, लायन, बॉम्बशेल और एक्वामैन जैसी फिल्मों से निकोल किडमैन ने दुनियाभर में अपना नाम कमाया है। वे हाल ही में बेबी गर्ल फिल्म में नजर आई थीं।
Source: Time Magazine

Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version