Nursing College Affiliation in MP News: फैकल्टी की फर्जी मार्कशीट लगाकर ली मान्यता

जबलपुर. नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता के घपले के बाद अब फैकल्टी की भी फर्जी मार्कशीट सामने आई है। इसके आधार पर कॉलेज संचालक ने मान्यता ली। यह फर्जीवाड़ा नर्सिंग काउंसिल ( mp nursing counselling )के पोर्टल पर भी दर्ज मिला। ( Nursing College Affiliation in MP News ) इसे चलती सुनवाई के दौरान जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस अनुराधा शुक्ला की बेंच ने ऑनलाइन सर्च करवाकर देखा। बेंच ने एमपी ऑनलाइन ( MP Online ) को आदेश दिए कि नर्सिंग संबंधित डेटा से छेड़छाड़ न हो, वर्ना बीएनएस में केस दर्ज कराया जाएगा।

Trump said about Google’s hiring: भारतीयों के खिलाफ बोले राष्ट्रपति ट्रंप।

प्रदेश में नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेजों की मान्यता और प्रवेश में गड़बड़ियों के मामले में लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल बघेल की जनहित याचिका की सुनवाई शुक्रवार को फिर हुई। याचिकाकर्ता ने सेंधवा नर्सिंग कॉलेज के दस्तावेज पेश कर आरोप लगाए गए कि सीबीआइ की दो बार जांच के बाद सूटेबल मिले कॉलेज को 2024-25 की मान्यता दी। लेकिन मान्यता आवेदन में फैकल्टी की मार्कशीट फर्जी थी। सीबीआइ ने बताया याचिकाकर्ता की पेश मार्कशीट हमारे रिकॉर्ड किसी और नाम से है। याचिकाकर्ता से ही पूछा जाए कि यह मार्कशीट कहां से प्राप्त की है।

Mumbai Train Bomb Blast Case: मुंबई ट्रेन धमाके के 12 दोषी अब निर्दोष..!

पोर्टल से निकला फर्जीवाड़ा।

हाईकोर्ट ने पूछा तो याचिकाकर्ता ने चलती सुनवाई में नर्सिंग काउंसिल के पोर्टल पर फर्जी मार्कशीट खोलकर दिखा दी। दोनों न्यायाधीशों ने भी पोर्टल पर देखा। कोर्ट ने हैरत जताते हुए सीबीआई को निर्देश दिये जो फ़ाइल उनके द्वारा कोर्ट में पेश की गई है उसकी एक प्रति याचिकाकर्ता को भी सौंपी जाए।

Nursing College Affiliation in MP News: फैकल्टी की फर्जी मार्कशीट लगाकर ली मान्यता

thestreetmorning.com

The Street Morning


Discover more from The Street Morning

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from The Street Morning

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading