Operation Sindoor India Updates: हिन्द के शेर, 100 आतंकी ढेर

poster

भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के पंजाब के बहावलपुर, अहमदपुर, मुरीदके में और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओके) के बाघ, मुजफ्फराबाद और कोटली में नौ आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूद कर दिए। रक्षा मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत उन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई जाती थी और उन्हें संचालित किया जाता था। देर रात इस कार्रवाई की निगरानी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली स्थित रक्षा मुख्यालय के वॉर रूम से की।

रक्षा मंत्रालय ने कहा

किसी पाकिस्तानी सैन्य या नागरिक ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। भारत ने लक्ष्यों के चयन और उनके खिलाफ कार्रवाई में संयम दिखाया। मंत्रालय के अनुसार, ये कदम ‘बर्बर’ पहलगाम आतंकी हमले के बाद उठाए गए हैं। हम इस प्रतिबद्धता को पूरा कर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।’
भारतीय सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा- ‘न्याय किया गया। जय हिंद!‘ इससे पहले की पोस्ट में, सेना ने लिखा था- ‘प्रहाराय सन्निहिताः, ज्याय प्रशिक्षिता’ यानी ‘हमले के लिए तैयार, जीतने के लिए प्रशिक्षित।’ देर रात भारतीय सेना के अधिकारी ने कहा, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा पर सभी वायु रक्षा इकाइयों को सक्रिय कर दिया गया है। दूसरी ओर, पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने हमले की बात स्वीकार की और कहा कि हम नुकसान का आकलन कर रहे हैं।

अजहर मसूद और हाफिज सईद के ठिकानों को भारत ने बनाया निशाना

भारत ने मिसाइल और जेट से अटैक किया है।  पाकिस्तानी पंजाब के बहावलपुर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने को निशाना बनाया गया है। जैश सरगना अहजर मसूद पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के सेफ हाउस में दुबका है। वहीं, पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद और कोटली में आतंकी संगठन लश्कर-ए- तयैबा पर स्ट्राइक की गई। सूत्रों के अनुसार लश्कर सरगना हाफिज मोहम्मद भी आईएसआई के सेफ हाउस में है।
भारतीय सेना के तीनों बेड़ों ने संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। सूत्रों के अनुसार पीओके के साथ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भी भारत ने एयर अटैक और मिसाइल अटैक किया। कहा जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान के 100 KM अंदर तक हमला किया। 100 से ज्यादा आतंकियों के ढेर होने की खबर। यह संख्या अनुमानित है। इससे अधिक हो सकती है
न्यूक्लियर पावर की धमकी देने वाले लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। भारत की इस कार्यवाही के बाद दुनिया के किसी देश ने इस हमले खुले तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।भारत की आकाशीय सुरक्षा के लिए, अपना आकाश डिफेंस सिस्टम सक्रिय किया। सूत्रों के अनुसार अमेरिका ने भारत के खिलाफ F 16 इस्तेमाल करने से भी मना कर दिया। चाइना के JF 17 को आकाश डिफेंस सिस्टम से मार गिराया।
Operation Sindoor India Updates: हिन्द के शेर, 100 आतंकी ढेर

Discover more from The Street Morning

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from The Street Morning

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading