Pahalgam Attack Terrorists : धर्म पूछ कर पर्यटकों की नृशंस हत्या। 

pahalgam attack terrorists scaled

 

अमरनाथ यात्रा के पहले जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसराणा इलाके में आज आतंकवादियों ने पर्यटकों के समूह को निशाना बनाया। हमले में जो पर्यटक बच गए उन प्रत्यक्षदर्शी पर्यटकों ने बताया कि आतंकवादियों ने उनका धर्म पूछकर उनकी हत्या  की, महिलाओं को अलग कर पुरुषों को टारगेट किया। किसी से कलमा पढ़वाया तो किसी को निवस्त्र कर जाना की वो मुस्लिम है कि हिन्दू। हिंदू होने पर उनकी गोली मारकर हत्या की गई।
कश्मीर में दहशत फैलाना और देश का माहौल बिगड़ना आतंकियों की साजिश लग रही है। देखने वाले लोगों ने यह भी बताया कि आतंकवादी कम उम्र के अच्छे ट्रैन लग रहे थे। जिनके पास AK47 जैसी खतरनाक 8 से 10 हथियार थे।
इस हमले में अब तक 28 पर्यटकों की हत्या की खबर है। घायलों को अनंतनाग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पहलगाम आतंकी हमले पर PM मोदी ने अमित शाह से की बात

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आज आतंकी हमले को अंजाम दिया गया। इस हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई है। वहीं, हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी बैठक बुलाई है। वहीं, पीएम मोदी ने अमित शाह से फोन पर बातचीत भी की।

राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री पहलगाम में आतंकी हमले की खबर से बहुत दुखी हूं

निर्दोष नागरिकों पर यह हमला कायरतापूर्ण और निंदनीय है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।

अमरनाथ यात्रा से ठीक पहले फैलाई दहशत.

यह आतंकी हमला पहलगाम में उस वक्त हुआ जब अमरनाथ यात्रा शुरू होने में महज 38 दिन बचे हैं। 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू होनी है, जो 9 अगस्त तक चलेगी। यात्रा के लिए पहलगाम रूट अहम है। इस रूट से गुफा तक पहुंचने में 3 दिन लगते हैं, लेकिन ये रास्ता आसान है। यात्रा में खड़ी चढ़ाई नहीं है। पहलगाम से पहला पड़ाव चंदनवाड़ी है। ये बेस कैंप से 16 किमी दूर है। यहां से चढ़ाई शुरू होती है।

गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा श्रीनगर के लिए रवाना हुए।

पहलगाम आतंकी हमले में कई पर्यटकों की मौत… पीएम मोदी बोले – नापाक एजेंडा नहीं होने देंगे सफल… गृहमंत्री को भेजा कश्मीर… अमित शाह बोले – नहीं बचेगा एक भी आतंकी.
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आज दोपहर हुए आतंकी हमले में करीब 27 पर्यटकों की जान जाने की खबर है… हालांकि मौत के आंकड़े की कोई अधिकृत पुष्टि अब तक नहीं हुई है और अनेक मीडिया समूह भिन्न-भिन्न आंकड़े पेश कर रहे हैं, तो घायलों की संख्या लगभग 20 बताई जा रही है… इधर, इस आतंकी हमले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी बेहद आक्रोश में हैं और उन्होंने हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकियों का नापाक एजेंडा सफल नहीं होने दिया जाएगा और उन्होंने इस संबंध में गृहमंत्री अमित शाह से चर्चा तो की ही, वहीं अमित शाह भी कश्मीर के लिए उड़ चुके हैं… वहीं गृहमंत्री शाह का भी बयान है कि एक भी आतंकी को बख्शा नहीं जाएगा।
Pahalgam Attack Terrorists : धर्म पूछ कर पर्यटकों की नृशंस हत्या।
The Street Morning

Discover more from The Street Morning

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *