PM Modi And Trump Meeting in US :- PM Modi और Donald Trump की मीटिंग और संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
Washington : PM Modi America की यात्रा पर गए हैं. US समय के मुताबिक गुरुवार को पीएम Modi और Donald Trump मीटिंग और संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. लेकिन उससे पहले Donald Trump India समेत दुनिया को सरप्राइज दे सकते हैं. उनका यह कदम बेहद सकारात्मक नहीं होगा. दरअसल डोनाल्ड ट्रंप मीटिंग से पहले रिसिप्रोकल टैरिफ यानी पारस्परिक आयात शुल्क लगाने से जुड़े एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर कर सकते हैं. यह आदेश उन देशों पर आयात शुल्क लगाएगा, जो अमेरिकी सामानों पर टैरिफ लगाते हैं.
पारस्परिक आयात शुल्क एक व्यापार नीति है, जिसमें एक देश दूसरे देश पर उतना ही टैरिफ लगाता है, जितना उस देश ने उसके सामानों पर लगाया होता है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने बुधवार को प्रेस ब्रीफिंग में कहा, ‘मेरा मानना है कि यह प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले हो जाएगा. राष्ट्रपति इसपर विस्तार से बात करेंगे.’ लेविट ने यह भी कहा कि अन्य देश अमेरिका को लूट रहे हैं.
The Hindu की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते Trump के मुख्य व्यापार वार्ताकार जेमिसन ग्रीर की American सीनेट में पेशी के दौरान कई बार भारत का जिक्र हुआ. द्विपक्षीय वार्ता की तैयारी के तहत भारत, अमेरिकी ड्राई फ्रूट पर शुल्क कम करने का विचार कर रहा है. 1 फरवरी को पेश बजट में सरकार ने अमेरिका से आयात होने वाले कई उत्पादों पर शुल्क कम किया है. Trump ने China पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया है. वहीं mexico और Canada पर लगने वाले 25 फीसदी टैरिफ को 1 march तक के लिए टाल दिया है.
हो सकती है बातचीत?
Trump की शुल्क नीति से दुनिया भर में जहां हलचल मची है, वहीं
PM Modi की इस यात्रा के दौरान प्रमुख प्राथमिकता संभवतः
India के खिलाफ America की ओर से की जाने वाली किसी भी दंडात्मक व्यापार कार्रवाई को रोकना होगी. India-America संबंधों पर करीब से नजर रखने वाले लोगों ने कहा कि दोनों पक्ष उच्च शुल्क से बचने और समग्र व्यापार समझौते पर विचार करने के विकल्प की संभावना तलाश रहे हैं. इस बैठक में PM Modi और Trump व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, प्रौद्योगिकी और आव्रजन जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर व्यापक रूप से ध्यान केंद्रित कर सकते हैं.
यह देखना दिलचस्प होगा कि अपनी व्यक्तिगत मित्रता के लिए मशहूर PM Modi और President Trump के बीच बैठक किस तरह का व्यापक संकेत देती है. बातचीत में आव्रजन और शुल्क जैसे संवेदनशील मुद्दों पर फोकस रहने की उम्मीद है.
PM Modi का स्वागत
American के
President Donald Trump PM Narendra Modi की मेजबानी करेंगे. पिछले महीने, Trump के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली द्विपक्षीय वार्ता होगी. मोदी ने Social media मंच ‘X’ पर तस्वीरों के साथ पोस्ट किया, ‘थोड़ी देर पहले वाशिंगटन डीसी पहुंचा.
President Donald Trump से मिलने और
India–
America व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. दोनों देश अपने लोगों के लाभ और बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.’ मोदी राजधानी के मध्य में स्थित अमेरिकी राष्ट्रपति के अतिथि गृह ‘ब्लेयर हाउस’ में ठहरेंगे.
‘
ब्लेयर हाउस‘ में पहुंचने पर भारतीय-
अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने मोदी का जोरदार स्वागत किया. कड़ाके की ठंड और बारिश के बावजूद समुदाय के सदस्य ‘ब्लेयर हाउस’ में एकत्र हुए. उन्होंने भारतीय एवं अमेरिकी झंडे लहराए और ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ एवं ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाकर प्रधानमंत्री का अमेरिका में स्वागत किया. मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘ठंड के मौसम में गर्मजोशी से स्वागत. भारतीय प्रवासियों ने ठंड के बावजूद वाशिंगटन डीसी में मेरा बहुत ही खास स्वागत किया है. मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.’
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.