Police Inspector Murder in Indore :- इंदौर में अब तो पुलिस की भी होने लगी हत्या..! पत्थरों से कुचल कुचलकर उतारा मौत के घाट

Police Inspector Murder in Indore :- इंदौर में अब तो पुलिस की भी होने लगी हत्या..! पत्थरों से कुचल कुचलकर उतारा मौत के घाट

Indore Madhya Pradesh ( Indore MP): आम जनता की रक्षा करना जिन खाकीधारियों का जिम्मा है अब तो वे खुद भी सुरक्षित नहीं। Indore में ऐसे ही Police Inspector की हत्या का मामला सामने आते ही पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं। खबरों के अनुसार, खजराना बायपास इलाके में तीन दिन पहले जो शव मिला था उस शव की पहचान पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल (PRTS) के इंस्पेक्टर प्रभात नारायण चतुर्वेदी ( Prabhat Narayan Chaturvedi)के रूप में हुई, चतुर्वेदी की हत्या पत्थरों से कुचलकर बड़ी ही बेरहमी से की गई और फिर उनका शव बायपास के एक गार्डन के पास फेंक दिया गया।
IMG 20250128 WA0008
Prabhat Narayan Chaturvedi
indore
तीन दिन बाद हुई शव की पहचान 
पुलिस तीन दिनों तक शव की पहचान करने में जुटी रही, लेकिन जब इंस्पेक्टर के परिजन विजय नगर थाने पहुंचे और उनसे शव की शिनाख्त करवाई तो पुलिस को सच्चाई पता चली, इस मामले की जानकारी मीडिया को देते हुए DCP Indore अभिनय विश्वकर्मा ( Abhay Vishvkarma)ने बताया कि 24 January की सुबह करीब 10 बजे खजराना क्षेत्र में 42 वर्षीय जिस व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिला था उसकी पहचान इंस्पेक्टर चतुर्वेदी के रूप में हुई है।
पुलिस ने शुरुआत में अज्ञात शव माना था अब अज्ञात हत्यारों की जांच में जुटी
शव के पास से कोई पहचान-पत्र न मिलने से मामले में पहले अज्ञात शव का प्रकरण दर्ज हुआ था, वहीं परिजनों का कहना है कि इंस्पेक्टर घर से करीब 50 हजार रुपए लेकर पन्ना जाने के लिए रिक्शा में बैठकर निकले थे, वहीं AGCP Indore अमरेन्द्र सिंह का कहना है कि चूंकि वह शराब पीने का आदि है तो आशंका है कि खजराना में घटना स्थल के पास रिक्शा में बैठकर ही शराब पी होगी और यहां हुए तत्कालीन विवाद में चतुर्वेदी की हत्या कर दी गई. इस हत्या में पुलिस को एक से दो लोगों के शामिल होने का शक है और रिक्शा चालक संदेह के घेरे में है. अब पुलिस रिक्शा चालक को ढूंढने में जुटी है और दावा है कि मामले को जल्द सुलझा लेंगे… वहीं, खबर है कि प्रभात नारायण चतुर्वेदी की पत्नी भी मत्स्य पालन विभाग में सेकंड ग्रेड ऑफिस हैं और उनके दो बेटे हैं, जिनमें से एक यूपीएससी की तैयारी कर रहा है तो दूसरा विजय नगर इलाके में होटल चलाता है..!

Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top