पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ( Cyber Crime Branch ) ने एक बड़े ऑनलाइन ठगी(Digital Arrest) मामले की जांच शुरू की है जिसमें 78 वर्षीय एक सीनियर सिटीजन महिला से 4.37 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई थी. अपराधियों ने खुद को CBI अधिकारी बताकर उन्हें ड्रग तस्करी के झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी दी और उन्हें कई हफ्तों तक मानसिक प्रताड़ना दी.
साइबर अपराधियों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम
महिला पुणे ( Pune )में रहती हैं और उनका परिवार एक औद्योगिक व्यवसाय चलाता है. दिसंबर के पहले सप्ताह से जनवरी के पहले सप्ताह के बीच, सरकारी जांच और सुप्रीम कोर्ट की जमानत के नाम पर अपराधियों ने उन्हें 8 बार में 4.37 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया. महिला ने इस महीने की शुरुआत में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ( Cyber Crime Police Station) में FIR दर्ज करवाई.
दिसंबर की शुरुआत में महिला को अज्ञात नंबरों से व्हाट्सएप मैसेजेस ( WhatsApp Message)और कॉल आने लगे. अपराधियों ने महिला को बताया कि उनका आधार कार्ड ड्रग्स तस्करी ( Drugs Smuggling )और मनी लॉन्ड्रिंग ( Money Laundering )में इस्तेमाल किया जा रहा है और कि आपका नाम मुख्य आरोपी अशोक गुप्ता से जोड़ा गया है. यदि आप हमारी बात नहीं मानते हैं, तो आप जेल जाना पड़ेगा.
बाद में उन्हें एक फर्जी दस्तावेज भेजा गया. जिसमें “CBI गोपनीयता समझौता” और “ED गिरफ्तारी और संपत्ति फ्रीज आदेश” शामिल थे. उन्हें एक व्हाट्सएप कॉल में बताया गया कि उनका मामला “ CBI Delhi ” देख रही है और उन्हें 5 करोड़ रुपये देना होगा.
‘डिजिटल अरेस्ट’ का झांसा देकर ठगी
बाद में महिला को एक व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें खुद को CBI अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि वे एक “डिजिटल अरेस्ट” में हैं और वे बार-बार वीडियो और ऑडियो कॉल पर रहने के लिए मजबूर हैं जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती. साथ ही, पीड़िता को अपराधियों ने डायरी में उनके सभी बचत, निवेश और बैंक खाते की जानकारी लिखने के लिए कहा और फिर उसकी तस्वीरें भेजने के निर्देश दिए. डर से पीड़िता ने सभी निर्देश मान लिए.
कैसे हुआ खुलासा
महिला को चार हफ्तों तक वीडियो और ऑडियो कॉल किया गया और उसे विभिन्न बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने को कहा गया. ये बैंक खाते इम्फाल, तेजपुर, नवी मुंबई, ऋषिकेश और झाड़ग्राम, पश्चिम बंगाल में थे. पीड़िता के परिवार के एक सदस्य ने जनवरी के पहले सप्ताह में ठगी का अहसास किया जब उन्होंने उनकी डायरी देखी और बैंक अकाउंट चेक किया. उन्होंने तुरंत पुणे साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ( Pune Cyber Police Station) में शिकायत दर्ज करवाई.