Raipur Chhattisgarh News Update : मोनेट कंपनी के पास हथियार लहराता हुए बदमाश गिरफ्तार।

n64646353817362316287454e9f54468878e956457511db178443bf19677dc9d30322e0cff54721cf2c1665

Raipur Chhattisgarh News Update :

बटनदार धारदार चाकू के साथ आरोपी डिगेन्द्र धीवर उर्फ डिग्गी गिरफ्तार हुआ है। मंदिर हसौद police की टीम द्वारा थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत चंदखुरी मार्ग स्थित मोनेट कंपनी पास हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित करते आरोपी डिगेन्द्र धीवर उर्फ डिग्गी पिता स्व.नरेन्द्र धीवर उम्र 21 साल निवासी ग्राम तुलसी बाराडेरा थाना मंदिर हसौद को गिरफ्तार किया गया।

साथ ही उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 01 नग बटनदार धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 09/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का है जो पूर्व में भी आबकारी एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं में थाना मंदिर हसौद से जेल निरूद्ध रह चुका हैं।

 


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version