Raja Raghuvanshi Murder: शादी के 10 दिन बाद हत्या का प्लान बनाया

Share us

शिलांग राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक का बड़ा खुलासा हुआ है। मेघालय पुलिस ने ऑपरेशन हनीमून के सभी आरोपियों को पकड़ लिया है। ( Raja Raghuvanshi Murder ) मेघालय पुलिस की कोर टीम में 20 मेंबर थे जो राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में लगे हुए थे। इंदौर पुलिस भी हत्याकांड की जांच में सहयोग कर रही थी। एसआईटी टीम ने 7 जून को 3 आरोपियों का प्रोफाइल चेक किया तो सोनम वारदात के 10 किलोमीटर पहले तीन आरोपियों के साथ नजर आई। राजा रघुवंशी की हत्या सोनम के सामने ही हुई। 21 मई को सभी आरोपी गुवाहाटी आए थे और सोनम के होम स्टे के पास ही होटल में ठहरे थे।

पति राजा की हत्या के बाद प्रेमी राज से मिलने 25 मई को इंदौर आई थी सोनम

उधर राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। सोनम रघुवंशी पति की हत्या के बाद 25 मई को शिलॉन्ग से सिलीगुड़ी के रास्ते ट्रेन से इंदौर पहुंची थी। इंदौर में वह अपने प्रेमी राज कुशवाहा से मिली थी और उसके किराए के घर में रुकी थी । उसे एक ड्राइवर ने वाराणसी में छोड़ा था, जहां से वह गाजीपुर पहुंची थी।

23 मई को वारदात को अंजाम देने के बाद वापस लौट गए। सोनम भी 23 मई को गुवाहाटी से इंदौर ट्रेन से आई थी। 25 को इंदौर पहुंची और अपने प्रेमी राज कुशवाहा से मिली। राज के साथ उसने एक दिन इंदौर में किराए के कमरे में गुजारा। फिर एक ड्राइवर ने बनारस छोड़ा । वाराणसी से सोनम बस से गाजीपुर गई थी। हत्या के बाद सोनम और उसका प्रेमी राज आपस में बात कर रहे थे।

शिलॉन्ग पुलिस को करीब 42 फुटेज मिले हैं। आरोपियों ने हथियार गुवाहाटी में होटल के बाहर दुकान पर जाकर खरीदा गया था। आरोपी ट्रेन से गुवाहाटी पहुंचे थे।

क्या बोले अफसर

एडशिनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि राज कुशवाह, आकाश राजपूत और विशाल चौहान का 16 जून तक ट्राजिट रिमांड मिला है जबकि आनंद कुर्मी । 17 जून ट्राजिट रिमांड पर है। पूरे मामले की जांच शिलांग पुलिस ही कर रही है हमसे जहां जो सहयोग मांगा जा रहा है हम कर रहे हैं। मंगलवार रात आरोपियों को शिलांग के लिए टीम लेकर रवाना हो गई है।

पुलिस का कहना है कि सोनम सिर्फ यहां पति की हत्या करने के लिए आई थी। शादी के 10 दिन बाद बाद हत्या का प्लान बनाया। कपल में अपना कोई फोटो नहीं लिया, इसलिए पुलिस का शक गहराया। सोनम ने हत्या के बाद राजा के अकाउंट से ऐसी पोस्ट डाली थी, जिससे संदेह गहराया । 2.15 बजे हत्या हुई। फिर उसने अपनी पोस्ट में लिखा था- ‘सात जन्मों का साथ है।’

आरोपियों के घर पहुंची पुलिस

राजा हत्याकांड में शामिल आरोपी विशाल चौहान, आनंद कुर्मी, आकाश राजपूत के घर मेघालय पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान आरोपी भी उनके साथ कार में थे। ये सभी नंदबाग से सटी कालोनी राखी नगर में एक ही गली में रहते हैं। पुलिस घर तो इनके घर के दरवाजे पर ताले लटक रहे थे। विशाल चौहान के घर के अंदर तो पुलिस गेट फांदकर गई। बताया जा रहा है कि पुलिस उसे अपने साथ नंदबाग में स्थित एक खाली प्लाट में ले गई। जहां से उसने कुछ कपड़े बरामद किए है।

आरोपियों ने गुनाह किया कबूल

इंदौर एसीपी क्राइम ब्रांच पीसी यादव ने गिरफ्त में आए आरोपी विशाल चौहान,आनंद कुर्मी,आकाश राजपूत और राज कुशवाह से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। विशाल, आनंद और आकाश ने बताया कि उन्हें केवल शिलांग जाकर मारने के लिए राज ने कुछ रूपए जरूर दिए थे। मारने के लिए सुपारी नहीं ली थी। दोस्ती यारी में राजा रघुवंशी को मार डाला। हालांकि राज ने हमारे शिलांग पहुंचते ही फोन कर कहा था कि राजा को मत मारना तुम लोग लौट आओ वरना फंस जाएंगे लेकिन सोनम ने मारने का दबाव बनाया। राजा रघुवंशी पर सबसे पहला वार विशाल ने किया था इसके बाद तीनों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के समय सोनम वहीं मौजूद थी, उसने चिल्लाया था कि इसे छोड़ना मत खत्म कर दो।

हत्या करने के बाद सोनम की मदद से उसकी लाश खाई में फेंकी थी। आरोपियों ने एसीपी को दिए बयान में बताया कि हत्याकांड की मास्टरमाइंड सोनम ही है । तीनों आरोपी राजा को मारने के बाद ट्रेन से इंदौर आ गए थे और सोनम बाद में आई थी। वो हत्याकांड के बाद भी राज कुशवाह के लगातार संपर्क में थी। 

आनंद को न्यायालय में किया पेश

राजा हत्याकांड के चौथे आरोपी आनंद कुर्मी को क्राइम ब्रांच और मेघालय पुलिस ने संयुक्त आपरेशन चलाकर सोमवार को बीना से गिरफ्तार किया था। देर रात पुलिस टीम उसे इंदौर लेकर आई। मंगलवार सुबह उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय पुलिस को सौंप दिया गया।

आरोपियों को लेकर शिलांग रवाना

मेघालय पुलिस गिरफ्त में आए चारों आरोपियों को फ्लाइट से शिलांग ले जाने के लिए मंगलवार रात इंदौर से रवाना हो गई। आरोपियों को कनेक्टिवी फ्लाइट के जरिए इंदौर से शिलांग ले जाया जाएगा जहां सभी का सोनम से सामना कराकर हत्या का पूरा सच पुलिस जानेगी। जिस समय आरोपियों को मेघालय पुलिस क्राइम ब्रांच थाने से लेकर एयरपोर्ट के लिए निकल रही थी उस समय काफी गहमागमी दिखी। मीडिया का जमावड़ा थाने के बाहर जमा हो गया जैसे तैसे कार आरोपियों को बिठाकर पुलिस एयरपोर्ट के लिए निकली।

Raja Raghuvanshi Murder: शादी के 10 दिन बाद हत्या का प्लान बनाया

thestreetmorning.com

The Street Morning Daily News


Discover more from The Street Morning

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from The Street Morning

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading