Ranji Trophy : स्टार खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ रहे हैं, विराट कोहली 13 सालों बाद रणजी में।
Ajinkya Rahane – Cheteshwar Pujara: भारत के कई स्टार खिलाड़ी इस समय रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 13 सालों बाद रणजी में वापसी की थी लेकिन वे अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. कोहली के अलावा भारत के और भी सितारे इस tornament में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का नाम शामिल है.
पुजारा और रहाणे का बल्ला इस दौरान जरूर चला है लेकिन वे बड़ी पारी नहीं खेल सके. दोनों ही बल्लेबाज शतक से चूक गए और इस तरह से कभी टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए रीढ़ की हड्डी रहे तीनों खिलाडियों के लिए ये निराश करने वाला दिन रहा. बता दें कि रहाणे और पुजारा लगातार घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं औप टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
अजिंक्य रहाणे भी शतक से चूके
Mumbai captain Ajinkya Rahane ने अपनी टीम के लिए meghalaya के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी. उन्होंने इस मैच में 117 बॉल पर 96 रन बनाए. रहाणे के बल्ले से इस दौरान 11 चौके और एक छक्का निकला. ऐसे में उनके लिए भी ये एक निराश करने वाला दिन रहा और शतक लगाने से चूक गए.
विराट कोहली बुरी तरह से हुए फ्लॉप
विराट कोहली ने 13 सालों बाद इस टूर्नामेंट में वापसी की और उन्हें देखने के लिए delhi के अरूण जेटली स्टेडियम arun jaitley stadium में फैंस की लंबी-लंबी कतार भी देखने को मिली. हालांकि, Kohli ने अपने फैंस को निराश किया और वे 15 गेंदों पर मात्र 6 रन बनाकर ऑउट हो गए.
99 रनों पर ऑउट हुए चेतेश्वर पुजारा
घरेलू क्रिकेट में पुजारा Sorastra के लिए खेलते हुए नजर आते हैं. ऐसे में assam के खिलाफ Rajkot के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम niranjan shah cricket stadium में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी और 99 रन बनाए. हालांकि, वे शतक लगाने से चूक गए. दिग्गज बल्लेबाज ने 167 गेंदों का सामना करते हुए 99 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके भी निकले.
हालांकि, वह काफी समय से Team India से बाहर चल रहे हैं और वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। लेकिन शुक्रवार की सुबह उनकी यह मेहनत नाकाम होती दिखी। Ranji Trophy में Sorastra की ओर से खेलते हुए assam के खिलाफ वह 99 रन पर आउट हो गए। इस तरह, यह अनुभवी बल्लेबाज महज एक रन से अपने 67वें प्रथम श्रेणी शतक से चूक गया।
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और रहाणे के अर्धशतकों की बदौलत Sorastra और Mumbai मजबूत स्थिति में थे। वहीं, मुंबई के लिए शार्दुल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने दिन के पहले 20 मिनट में अपने दूसरे ओवर में हैट्रिक ली। उधर, कुलदीप यादव ( Kuldeep Yadav ) को UP की टीम में मौका मिला, जबकि मयंक अग्रवाल ( Mayank Agarwal )ने Haryana के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया। इसके अलावा, कुछ युवा खिलाड़ियों ने भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया।
गौरतलब है कि भारतीय दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 2025 रणजी सीजन में छह मैचों (8 पारियों) में 52.85 की औसत से 370 रन बनाए हैं। यह उनके अभियान का दूसरा शतक होता. उन्होंने इससे पहले October में Chhattisgarh के खिलाफ 234 रन बनाए थे। Pujara ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत (19 शतक) के साथ 7,195 रन बनाए हैं। उनके इसी शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम इंडिया में फिर से जगह मिलने की संभावनाएं बढ़ चुकी है।
आपको बताते चलें कि Ranji Trophy में एलीट ग्रुप के मुकाबले जारी हैं, जहां सातवें राउंड में Tamil Nadu ने रोमांचक मैच में शानदार प्रदर्शन किया। बड़े खिलाड़ियों में Rahul अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल सके, जबकि Siraj को सिर्फ एक विकेट मिला। वहीं, 13 साल बाद Delhi के लिए Ranji Trophy में लौटे kohli की बल्लेबाजी अभी बाकी है। इस बीच चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की एक पारी ने सुर्खियां बटोरी है।