Reliance Jio offer : Mukesh Ambani ने जिओ यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा, launch किए नए reacharge अब फ्री मिलेगा youtube premium.

Reliance Jio offer : Mukesh Ambani ने जिओ यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा, launch किए नए reacharge अब फ्री मिलेगा youtube premium.

Reliance Jio Offer: देश के जाने-माने बिजनेसमैन और एशिया के सबसे अमीर आदमी Mukesh Ambani ने Jio users को बड़ा तोहफा दिया है. अगर आप jio fiber या jio air fiber यूजर हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। Jio ने अपने यूजर्स के लिए एक खास ऑफर शुरू किया है. इस ऑफर के तहत आप बिना कोई पैसा खर्च किए 2 साल तक फ्री में YouTube Premium का मजा ले सकते हैं. यह ऑफर इसलिए खास है क्योंकि youtube premium एक पेड सर्विस है और इसकी कीमत हर महीने 149 रुपये है. Jio के इस ऑफर से आप 2 साल में लगभग 3600 रुपये बचा सकते हैं. आइए आपको जियो के इस ऑफर के बारे में बताते हैं.
jio featured
यह ऑफर क्या है?
Reliance jio ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया ऑफर शुरू किया है. इस ऑफर के तहत jio fiber और jio air fiber के कुछ खास प्लान्स लेने वाले ग्राहकों को 24 महीने यानी 2 साल के लिए YouTube Premium membership बिल्कुल फ्री में मिलेगी. YouTube premium में आपको बिना किसी विज्ञापन के वीडियो देखने, वीडियो डाउनलोड करने और बैकग्राउंड में म्यूजिक सुनने जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं. इसके अलावा आप यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम पर 100 मिलियन से ज्यादा गाने भी सुन सकते हैं।
कैसे एक्टिव करें यह ऑफर?
इस ऑफर को एक्टिव करने के लिए आपको MyJio ऐप में जाना होगा. वहां आपको YouTube Premium का बैनर मिलेगा. उस पर क्लिक करके और अपने यूट्यूब अकाउंट से लॉग इन करके आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. यह सर्विस जियो के सेट-टॉप बॉक्स समेत सभी डिवाइसों पर एक्सेस की जा सकती है।
कौन से प्लान्स में मिलेगा यह ऑफर?
यह ऑफर 888 रुपये, 1199 रुपये, 1499 रुपये, 2499 रुपये और 3499 रुपये वाले प्लान्स पर उपलब्ध है. अगर आप इनमें से कोई भी प्लान लेते हैं तो आपको यूट्यूब प्रीमियम का 24 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. यह ऑफर 11 जनवरी से शुरू हुआ है।
आइए जानते है Prepaid Customer Plan के बारे मे
Reliance jio ने हमेशा अपने कस्टमर्स को सस्ती और बेहतरीन सर्विस देने की कोशिश की है. jio के कई ऐसे किफायती प्लान हैं, जिनमें आपको कई बेनिफिट्स मिलते हैं।

jio 100 रुपये से भी कम कीमत के रिचार्ज प्लान पेश करती है, जो अलग-अलग डेटा और टॉकटाइम ऑप्शन के साथ आते हैं. ये प्लान खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए बढ़िया हैं, जो कम खर्च में फोन चलाना चाहते हैं.
jio recharge plan
Jio: 100 रुपये से सस्ते रिचार्ज प्लान
जियो प्रीपेड यूजर्स के लिए 100 रुपये से भी सस्ते रिचार्ज प्लान.
100 रुपये प्लान
प्लान प्राइस: 100 रुपये
टॉकटाइम: 81.75 रुपये
69 रुपये प्लान
पैक वैलिडिटी: एक्टिव प्लान
कुल डेटा: 6 GB
हाई-स्पीड डेटा: 6 GB तक
51 रुपये प्लान
पैक वैलिडिटी: एक्टिव प्लान
4G डेटा: 3 GB
5G डेटा: अनलिमिटेड
(केवल 1.5GB/डेली और 1 महीने तक की वैलिडिटी वाले प्लान के लिए)
50 रुपये प्लान
प्लान प्राइस: 50 रुपये
टॉकटाइम: 39.37 रुपये
49 रुपये प्लान
पैक वैलिडिटी: 1 दिन
कुल डेटा: 25 GB
हाई-स्पीड डेटा: 25 GB तक
29 रुपये प्लान
पैक वैलिडिटी: 2 दिन
कुल डेटा: 2 GB
हाई-स्पीड डेटा: 2 GB तक
20 रुपये प्लान
प्लान प्राइस: 20 रुपये
टॉकटाइम: 14.95 रुपये
19 रुपये प्लान
पैक वैलिडिटी: 1 दिन
कुल डेटा: 1 GB
हाई-स्पीड डेटा: 1 GB तक
11 रुपये प्लान
पैक वैलिडिटी: 1 घंटा
कुल डेटा: 10 GB
हाई-स्पीड डेटा: 10 GB तक
10 रुपये प्लान
प्लान प्राइस: 10 रुपये
टॉकटाइम: 7.47 रुपये
जियो के 100 रुपये से सस्ते रिचार्ज प्लान में 4G और 5G डेटा के साथ-साथ टॉकटाइम और वैलिडिटी के कई ऑप्शन मिलते हैं. यहां आप जियो के 100 रुपये से कम कीमत वाले रिचार्ज प्लान की डिटेल्स जान सकते हैं.
जियो के ये प्लान खासतौर पर स्टूडेंट्स, घरेलू यूजर्स और कम बजट वाले कस्टमर्स के लिए हैं. जो लोग केवल डेटा या थोड़े समय के लिए कॉलिंग की जरूरत रखते हैं, उनके लिए ये प्लान बेहद काम के हैं. खास बात यह है कि 100 रुपये से सस्ते कुछ प्लान में 5G डेटा का भी ऑप्शन देते हैं. इससे हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा उठाया जा सकता है.
JioPhone यूजर्स के लिए खास प्लान
ये रिचार्ज प्लान केवल जियोफोन यूजर्स के लिए हैं.
91 रुपये प्लान
पैक वैलिडिटी: 28 दिन
कुल डेटा: 3 GB (100 MB/दिन + 200 MB)
वॉयस कॉल्स: अनलिमिटेड
SMS: 50
ऐप्स सब्सक्रिप्शन: JioTV, JioCinema और JioCloud
75 रुपये प्लान
पैक वैलिडिटी: 23 दिन
कुल डेटा: 2.5 GB (100 MB/दिन + 200 MB)
वॉयस कॉल्स: अनलिमिटेड
SMS: 50
ऐप्स सब्सक्रिप्शन: JioTV, JioCinema और JioCloud
इन प्लान में न केवल डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है, बल्कि जियो के एंटरटेनमेंट ऐप्स का मुफ्त एक्सेस भी मिलता है।

Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top