Saif Ali Khan Attack :- Ronit Roy की सुरक्षा एजेंसी ने लिया Saif की सुरक्षा का जिम्मा

Saif Ali Khan Attack :- Ronit Roy की सुरक्षा एजेंसी ने लिया Saif की सुरक्षा का जिम्मा

Saif Ali Khan Attack: Bollywood Actor Saif Ali Khan पांच दिनों के बाद Lilavati hospital से डिस्चार्ज हो चुके हैं। हमालवर ने उनके घर में घुसकर एक्टर पर चाकू से वार किया था। इससे उनकी सुरक्षा को लेकर कई बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।

जानलेवा हमले के 6 दिन बाद बॉलीवुड Actor Saif Ali Khan को आज मुंबई के Lilavati hospital से डिस्चार्ज कर दिया गया है। 16 जनवरी की रात को सैफ के घर में हमलवार ने चाकूओं से उनपर वार कर दिया था, जिसकी वजह से अभिनेता बुरी तरह घायल हो गए थे।
इस अटैक के बाद Saif Ali Khan की सिक्योरिटी को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हुआ था और अब अस्पताल से बाहर आने के बाद सैफ की सिक्योरिटी टीम के बदलाव की खबर सामने आ गई है। सैफ अली खान और उनके परिवार की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिनमें से सिक्योरिटी गार्ड्स की टीम को बदला अहम पहलू है।
बदली जाएगी सैफ की सिक्योरिटी टीम
आज शाम को हॉस्पिटल से बाहर आने के बाद Saif Ali Khan अपने घर पहुंचे, यहां उनके साथ Mumbai Police के तमाम सिपाही और पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड्स मौजूद रहे। इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता Ronit Roy को भी Saif के Mumbai वाले घर पर स्पॉट किया गया। दरअसल रोनित एक सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं, जो बॉलीवुड सेलेब्स और तमाम नामी हस्तियों की सुरक्षा बंदोबस्त संभालती है। Hindustan Times की खबर के अनुसार अब रोनित की टीम ही सैफ अली खान की सिक्योरिटी को संभालेंगी।

 

  • एस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन और एस स्क्वाड सिक्योरिटी एलएलपी रोनित रॉय की सुरक्षा एजेंसी का नाम।
  • सैफ अली खान की सुरक्षा का इंतजाम और जिम्मेदारी संभालेगी ये एजेंसी।
  • जानलेवा हमले के बाद सैफ अली खान ने तुरंत हटाई पुरानी सिक्योरिटी टीम।
  • Amitabh Bachchan और Akshay Kumar जैसे कई स्टार्स की सिक्योरिटी भी संभाल चुकी है रोनित की एजेंसी।
  • Saif और Kareena के Bandra Mumbai स्थिति घर की भी सिक्योरिटी भी टाइट की गई।
  • एक्टर के अपार्टमेंट की बालकनी में स्टिल की ग्रिल जाली लगाई गई है।
  • इसके अलावा सैफ के फ्लोर एक्ट्रा सीसीटीवी कैमरा को भी फिट गया है।
saif home
इस तरह से अटैक के बाद सैफ अली खान की सुरक्षा को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। जोकि कई मायनों में सही माना जा रहा है। बता दें कि रोनित रॉय हिंदी सिनेमा के वो कलाकारा हैं, जो बॉस और काबिल जैसी मूवीज नेगेटिव रोल प्ले कर चुके हैं।
सैफ की हुई घर वापसी
जानलेवा हमले के बाद करीब 6 दिन तक सैफ अली खान लीलावती हॉस्पिटल में रहे। घटना की रात ही एक्टर को यहां एडमिट किया गया और तुरंत ही उनकी सर्जरी की गई। गर्दन, हाथ और पीठ पर सैफ को गंभीर चोटें थीं। जब वह घर पहुंचे थे तो उनके गले और हाथ में पट्टी भी लगी नजर आई। बता दें कि उनपर हमला करने वाला आरोपी Mumbai Police की हिरासत में है।

Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top