Saif Ali Khan Attack Case : Saif Ali Khan ने हॉस्पिटल से आते ही सुरक्षा को लेकर लिए अहम फैसले।
Saif Ali Khan Attack Case: Bollywood Actor Saif Ali Khan पर 15 जनवरी की रात हुए हमले के बाद अब उनके परिवार ने सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। Saif के परिवार ने अभिनेता की सुरक्षा के लिए Ronit Roy की सिक्योरिटी एजेंसी से एक टीम हायर की है।
हाल ही में Saif Ali Khan Lilavati hospital से डिस्चार्ज होकर Mumbai के Bandra स्थित फॉर्च्यून हाइट्स अपार्टमेंट पहुंचे हैं, जहां वह पहले भी रहते थे। इसी अपार्टमेंट में रोनित रॉय भी अपनी सिक्योरिटी टीम के साथ पहुंचे, जहां Mumbai Police और सुरक्षाकर्मी उनकी टीम के साथ सुरक्षा प्रबंधों पर बात कर रहे थे
15 जनवरी की रात हुआ था हमला
15 जनवरी की रात सैफ अली खान के घर में शहजाद नामक एक चोर ने लूट की कोशिश की थी। हालांकि, वह अपने प्रयास में असफल रहा, लेकिन हाउस हेल्प के शोर मचाने पर सैफ जाग गए। जब सैफ ने चोर को पकड़ा तो वह चाकू से हमला कर बैठा, जिससे सैफ अली खान घायल हो गए। गंभीर स्थिति में उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया और सर्जरी के बाद अब वह ठीक हैं। डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.