Satna Short Encounter: सिरफिरे युवक का शार्ट एनकाउंटर।

hospital photo
सिरफिरे युवक का शार्ट एनकाउंटर, पुलिस पर चलाई थी गोली। ( Satna Short Encounter ) टिकुरी अकौना मार्ग पर हुई मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी पुलिस थाना परिसर स्थित बैरक में प्रधान आरक्षक पर गोली चलाने के आरोपी अच्छू गौतम उर्फ आदर्श को पुलिस ने पकड़ लिया है।सर्चिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में अच्छू ने पुलिस पर गोली चला दी, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अच्छू के पांव में गोली लगी है।
इस मुठभेड़ में एसएचओ कोटर दिलीप मिश्रा बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से बाल-बाल बचे। घायल अच्छू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता भी रात में ही जिला अस्पताल पहुंचे। इस दौरान पुलिस टीम से उनका हाल चाल लिया।

देर रात ईंट भट्ठे के पास हुई मुठभेड़

जानकारी के अनुसार अच्छू की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग लोकेशन पर दस पुलिस पार्टियां सर्चिंग में लगाई गई थीं। लगभग ढाई बजे टिकुरी अकौना मार्ग के पास सर्चिंग कर रही पुलिस पार्टी को आरोपी के यहीं कहीं छिपे होने की सूचना मिली. पुलिस बल सतर्क होकर अच्छू की सर्चिंग में जुट गया। आरोपी सिरफिरा होने से पूरी सुरक्षा के साथ दल आगे बढ़ रहा था तभी ईंट भट्ठे के पास कुछ हरकत समझ में आई। पुलिस के पास आने पर अच्छू ने हड़बड़ाहट में गोली चला दी। खतरे को देखते हुए पुलिस ने जवाबी हमला की ओर उसके पैर पर गोली चला दी। घायल अवस्था में पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की और इलाज के लिए अस्पताल ले गई।

Satna Short Encounter: सिरफिरे युवक का शार्ट एनकाउंटर।


Discover more from The Street Morning

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from The Street Morning

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading