Saurabh Sharma bhopal update : लोकायुक्त पुलिस की जांच में कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई
Saurabh Sharma bhopal update: Madhya Pradesh के Bhopal में परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा ( Saurabh Sharma) और उनके साथी शरद जायसवाल ( Sharad Jaiswal ) की काली कमाई के नेटवर्क का पर्दाफाश हो रहा है। lokayukta bhopal पुलिस की जांच में कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। सौरभ और शरद ने मिलकर अविरल इंटरप्राइजेज, अविरल कंस्ट्रक्शन, फिशरीज और पेट्रोल पंप सहित कई कंपनियां बनाई थीं। इन कंपनियों में एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारी शामिल थे, जिन पर दोनों का खास भरोसा था।
lokayukta bhopal लोकायुक्त का शक
lokayukta bhopal पुलिस को शक है कि सौरभ और शरद ने अपने कर्मचारियों के नाम पर भी संपत्ति खरीदी है और बड़ी रकम का निवेश किया है। जांच एजेंसी अब इन कर्मचारियों की पूरी जानकारी जुटा रही है। यदि जरूरी हुआ तो इन कर्मचारियों को भी नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
सौरभ और शरद के रिश्ते।
lokayukta bhopal पुलिस के अनुसार, सौरभ शर्मा और शरद जायसवाल के रिश्तों में खटास जयपुरिया स्कूल में पार्टनरशिप को लेकर आई। शरद इस बात से नाराज था कि सौरभ ने अपनी मां को स्कूल का चेयरपर्सन और पत्नी को डायरेक्टर बना दिया था। इसके बाद से दोनों के बीच मतभेद बढ़ते गए। शरद, जो पहले सौरभ के व्यापार को संभालता था, अब उसके सारे राज खोल रहा है।
बढ़ सकती है कर्मचारियों की मुश्किलें
lokayukta bhopal पुलिस का मानना है कि सौरभ और शरद ने अपने कर्मचारियों के नाम पर भी प्रॉपर्टी में निवेश किया हो सकता है। इन कर्मचारियों की गतिविधियों और उनके नाम पर खरीदी गई संपत्तियों की जांच की जा रही है। अगर जांच में कोई संदिग्ध दस्तावेज मिले, तो इन कर्मचारियों को भी बयान के लिए बुलाया जाएगा।
कंपनियों में भारी निवेश का शक
सौरभ शर्मा और शरद जायसवाल की कंपनियों में भारी निवेश की बात सामने आई है। इन कंपनियों के माध्यम से फिशरीज, पेट्रोल पंप और कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पैसा लगाया गया है। लोकायुक्त पुलिस अब इन कंपनियों के वित्तीय रिकॉर्ड खंगाल रही है। फिलहाल, लोकायुक्त की जांच जारी है। जल्द ही सौरभ शर्मा और शरद जायसवाल से जुड़े इस मामले में कई और खुलासे होने की संभावना है।
Like this:
Like Loading...
Related
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.