Sawariya Seth Mandir Donation: चित्तौड़गढ़ जिले के प्रसिद्ध मंदिर सवारियां सेठ को अनोखी भेंट, पुजारी भी हैरान।

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले ( chittorgarh ) के प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर ( Sawariya Seth Mandir ) को अनोखी भेंट मिली है। एक गुमनाम भक्त ने उन्हें चांदी से बनी रिवॉल्वर और गोली भेंट की है। यह पहला मौका है, जब मंदिर में किसी भक्त ने हथियार चढ़ाए हों। इनके साथ चांदी के दो लहसुन भी भेंट किए गए। चांदी की रिवॉल्वर का वजन करीब 300 ग्राम और गोली 190 ग्राम की है। रिवॉल्वर पर बारीक नक्काशी है।

ICICI Bank CEO Chanda Kochhar News: चंदा कोचर 64 करोड़ की घूस लेने के मामले में दोषी करार

इस भेंट से मंदिर के पुजारी भी हैरान हैं। एक पुजारी ने बताया, हमने पहले भी कई अनोखी चीजें देखी हैं, लेकिन हथियार के रूप में ऐसी भेंट पहली बार मिली है। भेंट किसी कारोबारी की ओर से हो सकती है। लहसुन के चढ़ावे को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि पिछले साल लहसुन के भाव में जबरदस्त उछाल आया था। शायद सांवरा के इस भक्त ने बड़ी मात्रा में लहसुन की खेती की हो और लहसुन बेचने में उसे भारी मुनाफा हुआ हो।

Mumbai Local Train Bomb Blast 2006: मुंबई ट्रेन धमाके के 12 दोषी अब ‘निर्दोष’, पाँच की फांसी और सात की उम्रकैद रद्द

सेठ जी पर श्रद्धा अपार

श्री सांवलिया सेठ के भक्त मन्नत पूरी होने पर तरह-तरह की चीजें भगवान को चढ़ाते हैं। अब तक चांदी का पेट्रोल पंप, हथकड़ी, हवाई जहाज, ट्रैक्टर, मकान की प्रतिकृति भेंट की जा चुकी है। कई किसान अपनी पूरी फसल भगवान को अर्पित कर देते हैं। 

Sawariya Seth Mandir Donation: चित्तौड़गढ़ जिले के प्रसिद्ध मंदिर सवारियां सेठ को अनोखी भेंट, पुजारी भी हैरान।

thestreetmorning.com

The Street Morning


Discover more from The Street Morning

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from The Street Morning

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading