अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की मौत के मामले में जुहू पुलिस ने पति पराग त्यागी सहित 4 लोगों के बयान दर्ज किये। शेफाली जरीवाला के रिश्तेदार भी कूपर अस्पताल पहुंच चुके हैं, जहां उनका शव पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। वहां उनके करीबी दोस्त और फिटनेस ट्रेनर भी मौजूद हैं।
स्वास्थ्य को लेकर बहुत अनुशासित थीं शेफाली
फिटनेस ट्रेनर ने बताया कि शेफाली अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत अनुशासित थीं। उन्होंने कहा, “वो अपने खानपान का अच्छे से ध्यान रखती थीं। नियमित व्यायाम करती और फिटनेस को प्राथमिकता देती थीं। शेफाली मिर्गी के दौरे को नियंत्रित करने के लिए ठंडी चीजों से परहेज करती थीं और अपने उपचार की दिनचर्या का कड़ाई से पालन करती थीं।” ट्रेनर ने बताया कि शेफाली से उनकी आखिरी मुलाकात दो दिन पहले हुई थी।
मुंबई पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है
हालांकि जिस तरह मुंबई पुलिस इस घटनाक्रम की जांच को आगे बढ़ा रही है, उससे मामला संदेहास्पद लग रहा है। पति पराग त्यागी के अलावा पुलिस ने रात में ही मेड और कुक से पूछताछ की थी। शनिवार सुबह मुंबई पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी अभिनेत्री के घर गई, जिसने काफी समय तक जांच की। 42 वर्षीय अभिनेत्री शेफाली का देर रात निधन हुआ।
Shefali Jariwala Death Latest News: पति पराग त्यागी सहित 4 लोगों के बयान दर्ज
The Street Morning
Discover more from The Street Morning
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
One thought on “Shefali Jariwala Death Latest News: पति पराग त्यागी सहित 4 लोगों के बयान दर्ज”
Comments are closed.