
Singrauli Madhya Pradesh Murder case : Singrauli Police ने टेंक मे मिली लाशों की अनसुलझी गुत्थी को सुलझा लिए, 6 आरोपी हिरासत पुलिस मे।
Singrauli Madhya Pradesh Murder case : अंधे हत्याकांड का सफलता पूर्वक 24 घंटे के अंदर कर दिया Singrauli Police ने खुलासा कई जनप्रतिनिधि द्वारा Singrauli Police का किया सम्मान
Singrauli में चार लोगों की हत्या कर सेफ्टी टैंक में शव को डाल दिया, Singrauli Police कप्तान मनीष खत्री को जानकारी लगते ही तुरंत अपनी टीम को लेकर घटना स्तर पर पहुंच गए, स्काड डॉग फोरेंसिक विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची, Singrauli Police SP मनीष खत्री द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआईटी गठित कर अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर निर्देश दिए, कई तकनीकी साक्षी के आधार पर Singrauli Police ने अंधे कत्ल का खुलासा 24 घंटे में करने में एक बड़ी सफलता हासिल की, आरोपियों की गिरफ्तारी तत्काल की Madhya pradesh DGP कैलाश मकवाना द्वारा टीम की प्रशंसा व्यक्त करते हुए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।
मंगलवार को सूर्य किरण दुधी चूहा जयंत सिंगरौली में पुलिस सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विधायक सिंगरौली रामनिवास शाह, राजेंद्र मेश्राम विधायक देवसर, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता, दिलीप शाह अध्यक्ष सिंगरौली विकास प्राधिकरण, देवेश पांडे नगर निगम अध्यक्ष, कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, सिंगरौली पुलिस कप्तान मनीष खत्री, एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा, एसडीओपी परस्ते, सीएसपी विंध्यानगर राहुल सैयाम और अन्य माननीय नागरिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
बरगवां के अंतर्गत ग्राम बड़ोखर क्षेत्र में घटित अंधे हत्याकांड के मामले में सिंगरौली पुलिस ने अपनी तत्परता और दक्षता का प्रदर्शन किया पुलिस ने मामले का सफलतापूर्वक 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए और आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली, इस महत्वपूर्ण कार्य से न्याय व्यवस्था में Singrauli Police ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का परिचय दिया इस सफलता के लिए सिंगरौली जिले के समस्त नागरिकों ने Singrauli Police विभाग के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए पुलिस सम्मान समारोह का आयोजन किया इस सम्मान समारोह में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को शाल श्रीफल और प्रशंसी पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.