Sky Force Review : क्या 2025 की पहली सुपरहिट फिल्म हो सकती है Sky Force

Sky Force Review : क्या 2025 की पहली सुपरहिट फिल्म हो सकती है Sky Force

Sky Force सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को रिलीज से पहले से ही काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था. गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज की गई Akshay Kumar, Veer pahariya, Sara Ali Khan और Nimrat Kaur स्टारर ‘ Sky Force ’ ने रिलीज के साथ ही इस साल रिलीज होने वाली Ajay Devgan, Kangana Ranaut और Sonu Sood की फिल्मों को करारी मात दे डाली है. Akshay Kumar छा गए हैं और उनकी इस फिल्म को हिट माना जा रहा है. यानी पिछली 4 फ्लॉप फिल्में देने के बाद अब खिलाड़ी कुमार को हिट फिल्म मिल सकती है. इसी बीच फिल्म के पहले दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं.

वीर पहाड़िया जहां ‘ Sky Force ’ से अपना डेब्यू कर रहे हैं, वहीं उन्हें अपने काम के लिए काफी पसंद किया जा रहा है. वीर और सारा अली खान की जोड़ी को भी दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. ये बात तो किसी से छिपी नहीं है कि वीर और सारा एक-दूसरे को डेट भी कर चुके हैं. हालांकि अब दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती है. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट की माने तो ‘ Sky Force ’ ने रिलीज के पहले दिन 11.25 करोड़ की कमाई की है. जनवरी 2025 में रिलीज अब तक की फिल्मों में ‘स्काई फोर्स’ ने पहले दिन की कमाई के मामले में तीन-तीन फिल्मों को पछाड़ दिया है.
Akshay Kumar की फिल्म ने बनाया ये रिकॉर्ड
Ajay Devgan की ‘ Azaad ’, कंगना रनौत की Emergency और सोनू सूद की ‘ Fateh ’ को पहले दिन की कमाई के मामले में ‘स्काई फोर्स’ ने मात दे डाली है. कई सालों बाद ऐसा हुआ है कि अक्षय कुमार की किसी फिल्म ने ओपनिंग डे की कमाई के मामले में पिछली 3 फिल्मों को मात दी हो. अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म के इस कलेक्शन को अच्छा माना जा रहा है. वहीं दर्शकों से भी फिल्म को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. उम्मीद की जा रही है कि ‘स्काई फोर्स’ इस वीकेंड पर अच्छी कमाई करने वाली है. गणतंत्र दिवस के मौके पर आई इस फिल्म से लोगों के दिलों में देशभक्ति जागेगी.
अक्षय के लिए लकी साबित होगी ‘ Sky Force ’
‘ Sky Force ’ का बजट करीब 150 से 160 करोड़ तक बताया जा रहा है. हालांकि फिल्म के बजट को लेकर कोई पक्की जानकारी सामने नहीं आई है. ‘स्काई फोर्स’को कमाई की रफ्तार अब बढ़ानी होगी ताकि वो फिल्म के बजट को आसानी से पार कर पाएं. अक्षय कुमार इस साल अपनी 7 फिल्में रिलीज करने जा रहे हैं. हालांकि साल 2025 की शुरुआत ‘स्काई फोर्स’ की ओपनिंग को देखते हुए लग रहा है कि उनके लिए अच्छी साबित होने वाली है.

Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version