Sonmarg Tunnel Jammu and kashmir 2025 : PM Modi ने किया सोनमार्ग टनल का उद्घाटन।
PM Narendra Modi ने Jammu Kashmir के Sonmarg Tunnel का सोमवार (13 जनवरी) को उद्घाटन किया. इस दौरान CM Umar Abdulla ने उनकी जमकर तारीफ की. CM Abdulla ने कहा कि आपने jammu kashmir के लोगों को अपनी सरकार चुनने का मौका दिया. इन प्रोजेक्ट्स से न सिर्फ दिल की दूरी, बल्कि Delhi से दूरी भी कम हो जाती है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा, “मेरा दिल कहता है कि बहुत जल्द, आप Jammu Kashmir के लोगों से अपना वादा पूरा करेंगे, जो केंद्र शासित प्रदेश को राज्य का दर्जा बहाल करना है.”

मंच से सीएम उमर अब्दुल्ला ने जैसे ही राज्य का दर्जा बहाल करने वाली टिप्पणी की, वहां मौजूद लोगों ने तालियों से इसका स्वागत किया.

CM Umar Abdulla ने मंच पर PM Modi की मौजूदगी में कहा कि आपने कहा था कि आप दिल की दूरी और Delhi से दूरी को खत्म करने पर काम कर रहे हैं और यह वास्तव में आपके काम से साबित होता है, 15 दिन के अंदर जम्मू-कश्मीर में ये आपका दूसरा प्रोग्राम है. इससे पहले आपने जम्मू को रेलवे डिवीजन की सौगात दी. आज आप खुद Sonmarg आए हैं. इस Tunal का उद्घाटन करने आए हैं.
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.