Space Agency NASA Employees News : नासा में भी छंटनी की शुरुआत.
वाशिंगटन. दुनिया की सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी नासा पर भी अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी एलन मस्क की नजर पड़ गई है। मस्क के डिपार्टमेंट ‘डोजे’ की सिफारिश पर नासा में भी छंटनी ( Retrenchment of employees ) की शुरुआत हो चुकी है।
ट्रंप सरकार ने नासा के ‘ऑफिस ऑफ द चीफ साइंटिस्ट’ और ‘ऑफिस ऑफ टेक्नोलॉजी, स्ट्रैटेजी’, पॉलिसी एंड ‘डाइवर्सिटी, इक्विटी एंड एक्सेसिबिलिटी समेत 4 प्रमुख ऑफिसों को बंद कर दिया है। नासा ने अपने कर्मचारियों को बताया कि संगठन के पुनर्गठन के तहत छंटनी की जा रही है। स्पेस एजेंसी ने 23 कर्मचारियों को निकालने की जानकारी दी। इसमें चीफ साइंटिस्ट डॉ. केट केल्विन और अंतरिक्ष व तकनीकी नीति पर काम करने वाला ऑफिस भी शामिल है। अमरीका मीडिया के अनुसार, इस छंटनी के बाद मस्क की स्पेसएक्स कंपनी की अहमियत और दबदबा स्पेस अनुसंधान और बढ़ जाएगा।
यूनिवर्स की उत्पत्ति के अध्ययन के लिए नासा ने स्पेस में लान्च की आब्जर्वेटरी.
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.