Suzuki Bike 2025 : Suzuki ने launch की Powerful इंजन और Dual Chanel ABS के साथ अपनी New Bike Gixxer 250.
2025 Suzuki Gixxer 250: इंडियन यंगस्टर्स के बीच स्पोर्ट्स बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है। हाल ही में सुजुकी ने अपनी पॉपुलर Gixxer 250 को नए अवतार में लॉन्च किया है। नई बाइक में अब OBD 2 नॉर्म्स वाला पावरफुल इंजन दिया गया है। यह बाइक अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। इसकी टॉप स्पीड करीब 130KMPH है। इस बाइक का वजन करीब 156 किलोग्राम है और 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसकी सीट की हाइट 800mm है, जिससे कि राइडिंग पोजिशन काफी बेहतर हो जाता है।
इसमें फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक सेटअप मिलता है। बाइक में स्पोर्टी डुअल मफलर और रियर टायर हगर्स भी दिए गए हैं। इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू करेगी।
बाजार में इसका मुकाबला Bajaj Dominar 250 से है। इसकी कीमत 1.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। इसमें 248.77cc सिंगल सिलेंडर ट्विन स्पार्क फ्यूल इंजेक्शन इंजन मिलता है। यह इंजन 27PS का पावर और 23.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ भी 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
Suzuki Gixxer 250 Gixxer SF 250 and V-Strom SX Price
Gixxer 250 की कीमत 1.98 लाख रुपये, Gixxer SF 250 की कीमत 2.07 लाख रुपये और V-Strom SX की कीमत 2.16 लाख रुपये है (ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं)।
Suzuki V-Strom SX के फीचर्स
सुजुकी V-Strom SX के 2025 मॉडल में तीन नए कलर ऑप्शन – चैंपियन येलो नंबर 2, ग्लास स्पार्कल ब्लैक और मेटालिक सोनोमा रेड में पेश किया है। इसकी कीमत 2.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें 249cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो अब OBD-2B मानकों के अनुसार अपडेट किया गया है। हालांकि, इस अपडेट के बाद भी इसकी परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ा है। यह इंजन 9300 RPM पर 26.1 हॉर्सपावर (BHP) और 7300 RPM पर 22.2 न्यूटन मीटर (NM) का टॉर्क पैदा करता है।
Suzuki Gixxer 250 सीरीज के फीचर्स
सुजुकी ने अपनी Gixxer 250 और Gixxer SF 250 बाइक्स को क्रमशः 1.98 लाख रुपये और 2.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। इन बाइकों को तीन कलर ऑप्शन – मेटालिक मैट ब्लैक नंबर 2, मेटालिक मैट ब्लैक नंबर 2/ मेटालिक मैट बोर्डो रेड, और मेटालिक ट्राइटन ब्लू/पर्ल ग्लेशियर व्हाइट में पेश किया है। इन बाइकों के इंजन को भी OBD-2B मानकों के हिसाब से अपडेट किया गया है। इनमें वही 249cc का इंजन है, जो V-Strom बाइक में भी मिलता है।
2025 Suzuki Gixxer 250 की खासियत :
ऑल न्यू 2025 जिक्सर 250 में इंजन के अलावा डिजाइन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह बाइक लुक के मामले में पहले के तरह ही दिखती है। इसमें फ्लैट LED हेडलाइट, मस्कुलर फ्यूल टैंक और टैंक एक्सटेंशन मिलता है।
सुजुकी जिक्सर 250 को मेटैलिक मैट ब्लैक नंबर, मेटैलिक मैट बोर्डो रेड और पर्ल ग्लेशियर व्हाइट जैसे कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 1.98 लाख रुपये से लेकर 2.05 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है।
पावरट्रेन :
2025 Suzuki Gixxer 250 में OBD 2-कम्प्लेंट 249cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 9,500rpm पर 26.5bhp का पावर और 7,500rpm पर 22.2Nm की पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन :
नई Suzuki Gixxer 250 में नया LCE डिजिटल डिस्पले के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, सुजुकी राइड कनेक्ट, डुअल-चैनल ABS और LED लाइटिंग यूनिट जैसे फीचर्स मिलते हैं। नई सुजुकी गिक्सर 250 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप मिलता है।
suzuki v strom 250 india launch
2025 की update bike Suzuki Gixxer 150 सीरीज के फीचर्स भी जाने
Suzuki ने अपनी Gixxer 150 सीरीज को 2025 के अपडेट के साथ पेश किया है। इन बाइकों को तीन नए कलर ऑप्शन – मेटालिक ट्राइटन ब्लू/पर्ल ग्लेशियर व्हाइट, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, और मेटालिक ओर्ट ग्रे/मेटालिक लश ग्रीन में पेश किया गया है। Gixxer 150 और Gixxer 150 SF की कीमत क्रमशः 1.38 लाख रुपये और 1.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस बाइक में 155cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो अब OBD-2B स्टैंडर्ड के हिसाब से अपडेट किया गया है। यह इंजन 8,000 RPM पर 13.4 बीएचपी की पावर और 6,000 RPM पर 13.8 एनएम का टॉर्क देता है।