Tag Archives: Elton John

Emmanuel Macron in UK: ब्रिटेन पहुंचे मैक्रों का किंग चार्ल्स ने किया शाही स्वागत

लंदन | फ्रांस के राष्ट्रपति (President of France) इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) इन दिनों ब्रिटेन की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। यात्रा के पहले दिन मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिजिट मैक्रों (Brigitte Macron) का लंदन में प्रिंस विलियम (Prince William) और प्रिंसेज कैथरीन (Catherine Elizabeth Middleton) ने स्वागत किया। इसके बाद विंडसर कैसल (Windsor Castle) में किंग चार्ल्स (King Charles) और क्वीन कैमिला (Queen Camilla) ने मैक्रों के स्वागत में भव्य शाही भोज आयोजित किया।

यह भी पढ़ें – Ayurvedic Remedies for Hair Growth: बालों की मजबूती के लिए आयुर्वेदिक उपचार

ब्रिटेन में मैक्रो का राजशाही स्वागत 

शाही दावत से पहले रथ यात्रा, रेड कार्पेट और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया गया। शाही भोज में ब्रिटिश और फ्रांसीसी संस्कृति का संगम दिखा। इसमें संगीतकार मिक जैगर (Mick Jagger), गायक और पियानोवादक एल्टन जॉन (Elton John) और अभिनेत्री क्रिस्टिन स्कॉट थॉमस (Kristin Scott Thomas) जैसी हस्तियां भी शामिल हुईं। इसके बाद मैक्रों ने ब्रिटिश संसद को संबोधित किया। उन्होंने यूक्रेन, परमाणु खतरे और प्रवासियों जैसे मुद्दों पर साझा रुख की बात कही। बुधवार दोपहर में मैक्रों की ब्रिटिश पीएम कीर स्टारमर (Keir Starmer) से मुलाकात हुई। गुरुवार को दोनों देशों के बीच द्वीपक्षीय वार्ता होगी।

Emmanuel Macron in UK: ब्रिटेन पहुंचे मैक्रों का किंग चार्ल्स ने किया शाही स्वागत

thestreetmorning.com

The Street Morning