Tag Archives: Keir Starmer

New America Diplomacy on Trump Rule: अमेरिका में अब मॉडर्न डिप्लोमेसी यानी राष्ट्रपति ट्रम्प की जी हुजूरी

वॉशिंगटन | अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) की वापसी के साथ ग्लोबल डिप्लोमेसी में बदलाव आया है। अब राष्ट्राध्यक्ष अपने रणनीतिक फायदे के लिए ट्रम्प की जी हुजूरी कर रहे हैं। उन्हें नोबेल के लिए नामांकित कर रहे हैं, निजी उपहार दे रहे हैं। ताजा उदाहरण इजराइली पीएम (Prime Minister of Israel) के बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) का है, जिन्होंने कैमरे के सामने ट्रम्प को नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) लिए नामांकन पत्र सौंपा। इससे पहले, ब्रिटिश पीएम कीर स्टारमर (Keir Starmer) ने उन्हें किंग चार्ल्स (King Charles) का शाही आमंत्रण पत्र दिया। कनाडा के पीएम मार्क कार्नी (Mark Carney) ने ट्रम्प की ‘व्यक्तिगत नेतृत्व’ की खुलकर प्रशंसा की। नाटो महासचिव मार्के रूटे (Mark Rutte) ने ईरान युद्ध पर ‘निर्णायक कार्रवाई’ की सराहना करते हुए ट्रम्प को निजी संदेश भेजा था।

यह भी पढ़ें – Emmanuel Macron in UK: ब्रिटेन पहुंचे मैक्रों का किंग चार्ल्स ने किया शाही स्वागत

ऑक्सफर्ड विवि (University of Oxford) में डिप्लोमेसी स्टडीज की निदेशक योलेन्डा स्पीज कहती हैं कि अब डिप्लोमेसी परदे के पीछे नहीं, कैमरे के सामने चापलूसी से चलती है। यह सब जानबूझकर किया जा रहा है ताकि ट्रम्प को खुश कर सौदेबाजी में फायदा हासिल किया जा सके।

जेलेंस्की और रामाफोसा…. दोनों को ट्रम्प उलझने का भारी नुकसान उठाना पड़ा

  • यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने फरवरी में ओवल ऑफिस में मीटिंग के दौरान ट्रम्प का विरोध किया तो दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हुई। इसके बाद ट्रम्प ने यूक्रेन की सैन्य सहायता रोक दी। बाद में अप्रैल में वेटिकन में हुई अगली मुलाकात में जेलेंस्की ने रणनीति बदल दी, उन्होंने ट्रम्प की तारीफ करते हुए अमेरिका के समर्थन के लिए सार्वजनिक आभार जताया। इसका असर यह हुआ कि ट्रम्प ने कुछ ही दिनों में आंशिक सैन्य सहायता बहाल कर दी।
  • दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा (Cyril Ramaphosa) ने 21 मई 2025 की ओवल ऑफिस (The Oval Office) में ट्रम्प से मुलाकात की। तब ट्रम्प ने अफ्रीका में श्वेत किसानों नरसंहार का मुद्दा उठाया। रामाफोसा ने आरोपों को खारिज किया तो नाराज ट्रम्प प्रशासन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अमेरिकी सहायता में कटौती कर दी। अफ्रीकी यूनियन  (African Union) से दूरी बना ली और प्रस्तावित व्यापार वार्ता को स्थगित कर दिया।

यह भी पढ़ें – Safety Protocols Before Hair Transplant: कितना खतरनाक है हेयर ट्रांसप्लांट।

ट्रंप नोबेल पुरस्कार के योग्य है – नेतन्याहू

  • इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने 8 जुलाई को वॉशिंगटन डीसी में एक भोज में मीडिया के सामने राष्ट्रपति ट्रम्प को नोबेल अवॉर्ड के लिए एक नामांकन पत्र सौंपा। नेतन्याहू ने कहा, ‘आप इस पुरस्कार के योग्य हैं, यह आपको मिलना चाहिए।’ 
  • 21 जून 2025 को पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार (Ishaq Dar) ने भी ट्रम्प को नोबेल देने की मांग की थी। 

यह भी पढ़ें – Home Loan EMI Advance Payment: बैंकों ने एडवांस पेमेंट नहीं किया एडजस्ट तो ग्राहकों को मिलेगा ब्याज।

मस्क का हमलाः एपीस्टीन फाइल्स को उजागर करना मेरी पार्टी की प्राथमिकता

इलॉन मस्क (Elon Musk) ने फिर एपीस्टीन फाइल्स (Epstein files) का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि उनकी नई राजनीतिक पार्टी ‘अमेरिका पार्टी’ की सबसे बड़ी प्राथमिकता एपीस्टीन से जुड़ी सेक्स कांड की फाइलों को सार्वजनिक करना होगी। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘अगर ट्रम्प एपीस्टीन फाइल्स जारी नहीं करते, तो लोग उन पर विश्वास कैसे करें ?’ एक यूजर ने पूछा कि क्या यह मुद्दा उनकी पार्टी की शीर्ष प्राथमिकताओं में से है ? इस पर मस्क ने इमोजी के साथ सहमति जताई। मस्क ने एपीस्टीन फाइल्स में ट्रम्प के नाम होने का दावा किया था, लेकिन 5 जून को वह पोस्ट डिलीट कर दी थी।

New America Diplomacy on Trump Rule: अमेरिका में अब मॉडर्न डिप्लोमेसी यानी राष्ट्रपति ट्रम्प की जी हुजूरी

thestreetmorning.com

The Street Morning

Emmanuel Macron in UK: ब्रिटेन पहुंचे मैक्रों का किंग चार्ल्स ने किया शाही स्वागत

लंदन | फ्रांस के राष्ट्रपति (President of France) इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) इन दिनों ब्रिटेन की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। यात्रा के पहले दिन मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिजिट मैक्रों (Brigitte Macron) का लंदन में प्रिंस विलियम (Prince William) और प्रिंसेज कैथरीन (Catherine Elizabeth Middleton) ने स्वागत किया। इसके बाद विंडसर कैसल (Windsor Castle) में किंग चार्ल्स (King Charles) और क्वीन कैमिला (Queen Camilla) ने मैक्रों के स्वागत में भव्य शाही भोज आयोजित किया।

यह भी पढ़ें – Ayurvedic Remedies for Hair Growth: बालों की मजबूती के लिए आयुर्वेदिक उपचार

ब्रिटेन में मैक्रो का राजशाही स्वागत 

शाही दावत से पहले रथ यात्रा, रेड कार्पेट और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया गया। शाही भोज में ब्रिटिश और फ्रांसीसी संस्कृति का संगम दिखा। इसमें संगीतकार मिक जैगर (Mick Jagger), गायक और पियानोवादक एल्टन जॉन (Elton John) और अभिनेत्री क्रिस्टिन स्कॉट थॉमस (Kristin Scott Thomas) जैसी हस्तियां भी शामिल हुईं। इसके बाद मैक्रों ने ब्रिटिश संसद को संबोधित किया। उन्होंने यूक्रेन, परमाणु खतरे और प्रवासियों जैसे मुद्दों पर साझा रुख की बात कही। बुधवार दोपहर में मैक्रों की ब्रिटिश पीएम कीर स्टारमर (Keir Starmer) से मुलाकात हुई। गुरुवार को दोनों देशों के बीच द्वीपक्षीय वार्ता होगी।

Emmanuel Macron in UK: ब्रिटेन पहुंचे मैक्रों का किंग चार्ल्स ने किया शाही स्वागत

thestreetmorning.com

The Street Morning