नई दिल्ली/ बलरामपुर. अंतरराष्ट्रीय धर्मातरण गैंग चलाने वाले छांगुर बाबा पर उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। बलरामपुर जिले के उतरौला इलाके में छांगुर बाबा और सहयोगियों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाया गया। छांगुर बाबा को यूपी एटीएस ने धर्मातरण के मामले में गिरफ्तार किया है। छांगुर बाबा पर 100 करोड़ रुपए की विदेशी फंडिंग और धर्मांतरण कराने का आरोप है। छांगुर बाबा की सहयोगी नीतू रोहरा की बिल्डिंग का भी कुछ हिस्सा अवैध बताया जा रहा है, जिस पर कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई बुधवार को भी जारी रहेगी। उतरौला बाजार में छांगुर बाबा के दो शोरूम हैं। दोनों में रेडीमेड कपड़े और जूते बेचे जाते थे। छांगुर बाबा अपने को पीर बताता था। जिस बंगले पर बुलडोजर एक्शन किया गया है, उसमें चालीस कमरे थे। इसके छत पर बड़ा सोलर पैनल लगा हुआ है। वहीं घर में मजार पर चढ़ाई जाने वाली चादर व कलावा भी पाया गया है। यूपी एटीएस ने एक संगठित धर्मांतरण गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए खुद को सूफी संत बताने वाले छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।
अमित बनकर प्रेमजाल में फंसाया
अवैध धर्मातरण रैकेट का खुलासा होने के बाद अब पुलिस एक्शन में है। हाल में ही लखनऊ निवासी गुंजा गुप्ता को अबू अंसारी ने छद्म हिंदू नाम अमित रखकर प्रेम जाल में फंसाया और छांगुर बाबा के पास दरगाह ले गया। यहां नीतू उर्फ नसरीन, नवीन उर्फ जमालुददीन आदि ने गुंजा गुप्ता का ब्रेनवाश करके खुशहाल जीवन का प्रलोभन देकर उसका धर्म परिवर्तन कराया और उसका नाम अलीना अंसारी रख दिया गया।
यहा भी देखे – Private Hospital In Indore Ayushman Card: भोपाल की टीम ने इंदौर के कई नामचीन निजी अस्पतालों पर मार छापा।
अलग-अलग जाति के हिसाब से तय थी रेट
छांगुर बाबा ने धर्मांतरण कराने के लिए अलग-अलग रेट भी फिक्स किया था। इसमें अगड़ी जातियों की लड़की को इस्लाम स्वीकार कराने पर 15-16 लाख रुपए, पिछड़ी जाति की लड़की के लिए 10 से 12 लाख रुपए और अन्य जाति की लड़कियों को 8 से 10 लाख रुपए निर्धारित किए गए थे।
यहा भी देखे – FIR Against Jitu Patwari News: मुंगावली थाने में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर मामला दर्ज।
ऐसी सजा देंगे, जो समाज के लिए एक उदाहरण बने
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी जलालुद्दीन की गतिविधियां समाज विरोधी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं। राज्य में शांति, सौहार्द और महिलाओं की सुरक्षा को भंग करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्हें कानून के अनुसार ऐसी सजा दी जाएगी, जो समाज के लिए एक उदाहरण बने।
Chhangur Baba Balrampur News: अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाया। 100 करोड़ रु. की विदेशी फंडिंग।
The Street Morning