Trailer of Superboys of Malegaon :- ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल्स में सराही जा चुकी, भारत में इसका ट्रेलर रिलीज होने में सिर्फ एक हफ्ता बाकी।
Trailer of Superboys of Malegaon :’सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ एक मच फिल्म है, जो अमेजन एमजीएम स्टूडियो, एक्सेल एंटरटेनमेंट, और टाइगर बेबी द्वारा प्रोड्यूस है। रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर, और रीमा कागती द्वारा प्रोड्यूस और रीमा कागती द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म को दर्शकों द्वारा बहुत ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। यह फिल्म ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल्स में सराही जा चुकी है और अब इसकी ट्रेलर रिलीज होने में सिर्फ एक हफ्ता बाकी है।
Trailer of Superboys of Malegaon
super boys of malegaon का ट्रेलर एक हफ्ते में आ रहा है-जो आप मिस नहीं करना चाहेंगे। रीमा कागती के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म अपने वर्ल्ड प्रीमियर के बाद, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सर्किट में खूब तारीफें बटोर चुकी है। 2024 में 49वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में शानदार प्रीमियर से लेकर 68वें BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल और 36वें पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल तक, जहां इसे यंग सिनेएस्ट अवॉर्ड में स्पेशल मेंशन मिला-इस फिल्म ने हर जगह अपनी छाप छोड़ी है। ये 4वें रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई गई थी।
Festival Circuit में धमाल मचाने के बाद, अब ये फिल्म 28 फरवरी को America, UK, UAE, Australia, New Zealand और India में थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म ‘ super boys of malegaon ’ को रीमा कागती ने डायरेक्ट किया है और वरुण ग्रोवर ने लिखा है। इसमें आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह, शशांक अरोड़ा और अनुज सिंह दुहान मुख्य भूमिका में हैं।
Like this:
Like Loading...
Related
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.