Trump said about Google’s hiring: भारतीयों के खिलाफ बोले राष्ट्रपति ट्रंप।

वॉशिंगटन, अमेरिका में काम कर रहे भारतीयों को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गूगल, मेटा, माइक्रोसॉफ्ट जैसी अमेरिकी टेक कंपनियों से कहा कि वे भारत में फैक्ट्री बनाना और वर्कर्स हायर करना बंद करें।( Trump said about Google’s hiring ) इन कंपनियों ने आजादी का फायदा तो उठाया, लेकिन कर्मचारी भारत से लिए, फैक्ट्रियां चीन में बनाईं और मुनाफा आयरलैंड में कमाया। मेरे रहते ये नहीं चलेगा। कंपनियां अमेरिका फर्स्ट को अपनाएं।

Samudrayan Matsya 6000 News: भारत की पनडुब्बी से समुद्र की गहराई में होगी खोजबीन

एआई समिट में यह बात कही

उन्होंने वॉशिंगटन डीसी में ऑल इन पॉडकास्ट और हिल एंड वैली फोरम की एआई समिट में यह बात कही। ट्रम्प का यह बयान भारतीय टैलेंट के खिलाफ एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इस दौरान ट्रम्प ने एआई को लेकर तीन नए कार्यकारी आदेश साइन किए। इनमें एआई इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए परमिट की प्रक्रिया तेज करना, अमेरिका में बने एआई सिस्टम्स के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देना और राजनीतिक या विचारधारा से प्रभावित एआई सिस्टम्स की सरकारी खरीद पर रोक लगाना शामिल है। उधर, अमेरिका की एक संघीय अपीलीय कोर्ट ने एक फैसले में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति का जन्म सिद्ध नागरिकता को समाप्त करने का आदेश असंवैधानिक है। यह ट्रम्प के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। 

Narendra Modi in UK News: एजेंडे में रक्षा सहयोग, खालिस्तानी, भगोड़े व द्विपक्षीय व्यापार 

20 अमेरिकी कंपनियों के प्रमुख भारतीय

फॉर्च्यून 500 में शामिल किसी अमेरिकी कंपनी के पहले भारतीय सीईओ रमणी अय्यर थे। उन्होंने 1997 में वित्तीय सेवा कंपनी द हार्टफोर्ड की कमान संभाली थी। इसके बाद 2006 में पेप्सिको में इंदिरा नूयी के सीईओ बनने के बाद अमेरिकी कंपनियों के बड़े पदों पर भारतीयों बढ़ने लगे।

आज अमेरिका की करीब 20 बड़ी और दुनिया की 35 प्रमुख कंपनियों की कमान भारतीय मूल के लोग संभाल रहे हैं। इनमें अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई, वर्टेक्स फार्मास्युटिकल्स की रेशमा केवलरामानी, शनेल की लीना नायर, माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के सत्य नाडेला, फेडएक्स के राज सुब्रमण्यम, अरिस्टा नेटवर्क के जयश्री वी उल्लाल, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और टेस्ला के सीएफओ वैभव तनेजा आदि शामिल हैं।

Imran Khan Pakistan News: इमरान की पार्टी के नेताओं व समर्थकों को 10 साल की सजा

552.5 लाख करोड़ रु की 11 कंपनियों के सीईओ भारतीय।

फॉर्च्यून सूची में शामिल 552.5 लाख करोड़ रु. के कुल बाजार पूँजीकरण वाली 11 कंपनियों के सीईओ भारतीय हैं।दुनिया के 3 शेयर बाजारों नैस्डैक, एनवाईएसई और एलएसई में सूचीबद्ध टॉप 300 फर्म्स में से 61% ऐसी हैं, जिनमें भारतीय मूल के सीईओ या बोर्ड मेंबर हैं। इनमें 23% को भारतीय मूल की महिलाएं लीड कर रहीं।

Trump said about Google’s hiring: भारतीयों के खिलाफ बोले राष्ट्रपति ट्रंप।

thestreetmorning.com

The Street Morning


Discover more from The Street Morning

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from The Street Morning

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading