Ujjain News Update : Ujjain collector श्री नीरज कुमार सिंह ने निर्माणाधीन सदावल हेलिपेड़ का ओचक निरीक्षण किया।

Ujjain news Collector

Ujjain News Update :  Ujjain Collector श्री नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार सुबह सदावल हेलीपैड के निर्माण कार्य की प्रगति जानने सदावल हेलीपैड स्थल का औचक निरीक्षण किया। सदावल में 4 हेलीपैड बनाया जाना निश्चित हुआ है। Ujjain collector श्री सिंह के निर्देशन में अभी तक पोल शिफ्टिंग ,सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है वही लेवलिंग का कार्य प्रगति पर है। Ujjain Collector श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि माननीय राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री और अन्य महत्वपूर्ण गेस्ट्स  की जरूरत अनुसार हेलीपैड रेक्टेंगुलर आकृति में बनाया जाए।

Ujjain Collector श्री सिंह ने कंक्रीट लेवलिंग के कार्य के साथ ही साथ रोड निर्माण का कार्य भी जल्द ही शुरू करने के निर्देश EE PWD Ujjain को दिए। Ujjain Collector श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान त्वरित रूप से वेटिंग हाल के डिजाइन का कार्य भी 3 दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिए। डिजाइन के साथ वेटिंग हाल के स्थल के चयन पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।

Ujjain Collector श्री सिंह ने वेटिंग हाल में एक से ज्यादा कक्ष ,पैंट्री की सुविधा, अटैच्हड वॉशरूम और कॉमन वॉशरूम की सुविधा, मीटिंग हाल , नाइट लैंडिंग की व्यवस्था आदि करने को भी निर्देशित किया।  निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह, एडीएम श्री अनुकूल जैन, एसडीएम उज्जैन शहर श्री एल एन गर्ग, ईई लोक निर्माण श्री गौतम अहिरवार आदि अधिकारी उपस्थित रहें।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top