न्यूयॉर्क. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक ( UNSC Meeting 2025 ) के दौरान एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच कडे शब्दों में टकराव हुआ। पाकिस्तान ने परिषद की अध्यक्षता का दुरुपयोग करते हुए भारत पर आतंकवाद फैलाने के झूठे आरोप लगाए।
Samudrayan Matsya 6000 News: भारत की पनडुब्बी से समुद्र की गहराई में होगी खोजबीन
भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश द्वारा पाकिस्तान को आतंकवाद का सरपरस्त बताए जाने के बाद पाकिस्तान के उप-स्थायी प्रतिनिधि उस्मान जादून ने भारत को लेकर जहर उगला। जादून ने दावा किया कि पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थक नहीं, बल्कि उसका शिकार है, और कश्मीर को लेकर भी भारत पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया। भारत ने दोटूक कहा कि जो देश अच्छे पड़ोसी संबंधों को ठेस पहुंचाकर सीमापार आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं, उन्हें गंभीर कीमत चुकानी होगी।
Al-Qaeda in the Indian Subcontinent News: भारत में अलकायदा को स्थापित करने की साजिश
अमरीका की फिर से क्रेडिट लेने की कोशिश
सुरक्षा परिषद में अमरीका ने दावा किया कि उसने भारत-पाक के बीच न केवल तनाव कम कराने में बल्कि परमाणु युद्ध को टालने में अहम भूमिका निभाई। कार्यवाहक अमरीकी प्रतिनिधि डोरोथी शी ने कहा कि ट्रंप प्रशासन दुनियाभर में विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रयासरत है और मध्यस्थता में सफल रहा है।
UNSC Meeting 2025: सुरक्षा परिषद में पाक ने किया अध्यक्षता का दुरुपयोग।
The Street Morning
Discover more from The Street Morning
Subscribe to get the latest posts sent to your email.