Upcoming Concerts in India: कोल्डप्ले की सफलता बाद भारत आ रहे ग्लोबल आर्टिस्ट 

poster
Share us

मुंबई/ कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट इस साल भारत में सबसे बडी म्यूजिक सक्सेस स्टोरी रही। ( Upcoming Concerts in India ) मुंबई और अहमदाबाद में हुए शो ने न सिर्फ टिकट सेल्स के सारे रिकॉर्ड तोडे, बल्कि म्यूजिक लवर्स को ये भरोसा भी दिलाया कि अब भारत ग्लोबल म्यूजिक टूर का अहम हिस्सा बन चुका है। सिर्फ अहमदाबाद में हुए कोल्डप्ले शो में 2,23,000 से अधिक दर्शकों ने हिस्सेदारी ली थी। इसी साल एड शिरीन भी भारत में अपना शो कर चुके है।

इसी के बाद, लगातार बडे बडे इंटरनेशनल आर्टिस्ट्स ने अपने इंडिया शोज का ऐलान किया है। आने वाले महीनों में लिंकन पार्क ( linkin park ), ट्रेविस स्कॉट ( travis scott ), एकान ओर डीजे स्नेक जैसे 15 ग्लोबल स्टार यहां परफॉर्म करेगे। 

Asia Cup T20 Tournament 2025: भारत की टी-20 में सबसे तेज जीत

ये हैं आने वाले टॉप आर्टिस्ट

दुनिया का सबसे पॉपुलर रॉक बैंड लिकिन पार्क पहली बार भारत आ रहा है। 2026 में यह बैंड  लोलाघालूजा इंडिया का हिस्सा बनेगा। अमेरिकी  रैपर और सॉन्गराइटर ट्रेविस स्कॉट भी पहली  बार भारत आ रहे है। ग्लोबल पॉप स्टार एकान,  जिन्हे बॉलीवुड फैन्स छम्याक छल्ले और  क्रिमिनल जैसे गानों से याद करते है, नवंबर में दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई में कॉन्सर्ट करेंगे।

अगले 7 साल में 1.2 करोड़ नौकरियां 

भारत में लाइव कॉन्सर्ट का मार्केट तेजी से बढ रही है। अहमदाबाद में हुए कॉन्सर्टर्स ने ठहरने, ट्रांसपोर्ट,  खाने पीने और रिटेल पर खर्च  के जरिए शहर की अर्थव्यवस्था में सीधे 382 करोड़ रुपए का योगदान दिया। ( Upcoming Concerts in India ) आने वाले सालों में भारत का कॉन्सर्ट सेक्टर और बड़ा होगा। और 2032 तक करीब 1.2 करोड़ नोकोरिया पैदा करने का अनुमान है।

Upcoming Concerts in India

Upcoming Concerts in India: कोल्डप्ले की सफलता बाद भारत आ रहे ग्लोबल आर्टिस्ट 

thestreetmorning.com

The Street Morning


Discover more from The Street Morning

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from The Street Morning

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading