
दुबई. पाकिस्तान के खिलाफ आइसीसी वनडे चैंपियंस ट्रॉफी में नाबाद शतक लगाकर टीम इंडिया को छह विकेट से जीत दिलाने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की पड़ोसी देश में भी जमकर तारीफ हो रही है। इस पारी के बाद सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के लोग भी कह रहे हैं कि बाबर आजम नहीं बल्कि क्रिकेट का असली किंग तो विराट कोहली ही है। हालांकि पाकिस्तान के प्रशंसक और पूर्व दिग्गज खराब प्रदर्शन पर पूरी टीम की आलोचना कर रहे हैं लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा निराशा बाबर आजम से है, जो टीम के अनुभवी बल्लेबाज हैं। वहीं, विराट कोहली को क्रिकेट जगत में किंग कहा जाता है, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और प्रशंसक बाबर आजम की तुलना विराट से करते हैं और उन्हें भी किंग कहते हैं।
गुरु दक्षिणा: विराट ने कोच को दिया मैच का टिकट
विराट कोहली की पारी से उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा भी काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, विराट ने मुझे व्यक्तिगत तौर पर मैच देखने के लिए टिकट भेजा था। इसके अलावा, उसने उसी होटल में मेरे लिए कमरा बुक कराया था, जिसमें टीम इंडिया ठहरी हुई है। मैं उसकी पारी से काफी खुश हूं। उम्मीद है वो आगे भी ऐसी ही पारियां खेलेगा।
टीम इंडिया छह दिन की छुट्टी पर
भारतीय टीम पाकिस्तान को शिकस्त देने के बाद अब छह दिन छुट्टी पर रहेगी क्योंकि अब उसे ग्रुप-ए में अपना तीसरा और आखिरी मुकाबला 02 मार्च को न्यूजीलैंड से खेलना है। टीम इंडिया लगातार दो मैच जीतकर अभी ग्रुप-ए में शीर्ष पर है।
सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें पाकिस्तान के प्रशंसक कोहली के शतक पर जमकर जश्न मना रहे हैं और बाबर आजम पर गुस्सा निकाल रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो में पाक प्रशंसक इस्लामाबाद में कोहली के शतक बनाने पर खुशियां मना रहे हैं। रविवार को खेले गए मैच में विराट ने नाबाद 100 रन जबकि बाबर आजम 23 रन ही बना सके थे।
हार के बाद क्या कहा पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने
- पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने टीम में बदलाव की मांग की है। उन्होंने पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी से आग्रह किया कि टीम में बड़े बदलाव किए जाएं और युवाओं को मौके दिए जाएं। उन्होंने साथ ही चयन समिति पर भी सवाल उठाए। अकरम ने कहा, मैंने पहले भी कहा कि टीम का चयन सही नहीं है और यह सही साबित हुए।
- पाक बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने कहा की विराट बड़े मैचों में परफॉर्म करने वाला खिलाड़ी है। बाबर आजम की विराट से तुलना हो ही नहीं सकती। बाबर को सिर्फ पीआर एजेंसी वालों ने किंग बना रखा है। यदि वास्तव में कोई किंग है तो वो सिर्फ विराट कोहली है।
- पूर्व कप्तान पाकिस्तान इंजमाम उल हक ने कहा की हम बाबर आजम के बारे में कहते हैं कि वह फॉर्म में नहीं है। ऐसा हो जाता है लेकिन कौन सा बल्लेबाज 50 मैचों में आउट ऑफ फॉर्म रहता है। विराट को देखिए, वो हमेशा बड़े मैचों में बड़ी पारी खेलते हैं।
- पूर्व पाक गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा की क्या आप बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से करेंगे? विराट के 82 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं। आप रन बनाकर और विकेट लेकर ही स्टार बनते हैं। बाबर आजम की 10 साल में भारत के खिलाफ एक भी मैच जिताऊ पारी नहीं है।
कोहली की पाक के खिलाफ इन पारियों ने जीता दिल
रविवार को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी मैच से पहले भी विराट बडे मंच पर पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को जीत दिला चुके हैं। विराट पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में चार शतक और 11 टी-20 में पांच अर्धशतक लगा चुके हैं।
स्कोर | प्रारूप | टूर्नामेंट | स्थान | साल |
183 | वनडे | एशिया कप | मीरपुर | 2012 |
78 | टी-20 | विश्व कप | कोलंबो | 2012 |
107 | वनडे | विश्व कप | एडिलेड | 2015 |
82* | टी-20 | विश्व कप | मेलबर्न | 2022 |
122* | वनडे | एशिया कप | कोलंबो | 2023 |
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.