Vyapam Whistleblower Ashish chaturvedi : Whistleblower Ashish chaturvedi की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बवाल मच गया.

Vyapam Whistleblower Ashish chaturvedi : Whistleblower Ashish chaturvedi की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बवाल मच गया.

Gwalior : Vyapam Ghotala के Whistleblower और आरटीआई एक्टिविस्ट Whistleblower Ashish chaturvedi की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बवाल मच गया है. सुरक्षा में पहले से तैनात रहे एक पीएसओ के खुदकुशी व दूसरे द्वारा सुरक्षा से हटाने का आवेदन देने के बाद आशीष ने खुद सुरक्षा लौटा दी. रक्षित निरीक्षक रंजीत सिकरवार ने बताया कि बुधवार की रात आशीष को फिर अधिकृत सुरक्षा उपलब्ध करा दी थी. बता दें कि आशीष की सुरक्षा में 639 सुरक्षा कर्मियों को बदला गया है.

बुधवार की रात को आशीष अचानक से घर से गायब हो गए. इसके बाद उनके पिता ने झांसी रोड थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. फिर गुरुवार की शाम को आशीष के परिजन ने कंट्रोल रूम में फोन कर वापस आने की बात बताई. हालांकि अभी तक गुमशुदगी के बयान दर्ज नहीं हुए हैं.
व्यापम घोटाले का खुलासा कर चर्चा में आए Ashish chaturvedi को साल 2014 में राज्य सुरक्षा समिति की अनुशंसा पर सुरक्षा मुहैया कराई गई थी. आशीष की सुरक्षा 10 साल है. लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर कई दफा सवाल उठे हैं. आशीष ने खुद ही सुरक्षा गार्डों के खिलाफ शिकायत कई बार दर्ज कराई है. इस बीच आशीष की सुरक्षा में पहले तैनात रहे देवेंद्र सिंह ने हाल ही में सुसाइड कर ली थी. देवेंद्र के बेटे और बेटी ने गिरवाई थाने में आशीष की शिकायत की थी. आशीष की सुरक्षा में तैनात रहे 21 सुरक्षाकर्मी उनपर अभद्रता का आरोप लगाते हुए खुद को उनकी सुरक्षा की ड्यूटी से हटाने का आवेदन रक्षित निरीक्षक को दिया. इसके बाद सुरक्षाकर्मी बदले गए.
आशीष की शिकायत करने वाले सुरक्षाकर्मियों में पृथ्वीराज गीणा, धर्मेंद्र सिंह, अमन चौधरी, हरिशचंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, अंसार अली, जयेंद्र सिंह, रवि थापा, इदरीश, बदन सिंह, भारत सिंह, प्रह्लाद दास, सियाराम शर्मा, रिषभ दीक्षित, शैलेंद्र कुमार, रविंद्र सिंह, राजेंद्र शर्मा, राकेश राज, हरिओम शर्मा, लोकेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह भदौरिया शामिल हैं.

Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version