Who Is Neeraj Chopra Wife Himani Mor : विवाह बंधन मे बंधे Golden boy Neeraj Chopra।
Neeraj Chopra Himani Mor Marriage : भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 19 जनवरी को सोशल मीडिया के जरिए तस्वीरें शेयर करके अपनी शादी की जानकारी दी. नीरज की पत्नी का नाम हिमानी मोर है. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि आखिर नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी मोर कौन है. फैंस यह जानने के लिए उत्सुक है कि हिमानी क्या करती हैं?
तो आपको बता दें कि हिमानी मोर टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं. हिमानी हरियाणा के सोनीपत से आती हैं और वह अमेरिका में पढ़ाई कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की शादी तस्वीर साझा करने से 2 दिन पहले ही हो चुकी थी. हालांकि यह साफ नहीं हो सका कि दोनों की शादी कहां हुई है.
नीरज चोपड़ा ने गुपचुप की शादी
नीरज चोपड़ा ने बीते रविवार (19 जनवरी) सोशल मीडिया के जरिए तस्वीरें शेयर कर शादी की जानकारी साझा की थी. नीरज ने शादी समारोह की तीन तस्वीरें शेयर की. तस्वीरों को कैप्शन देते हुए नीरज ने लिखा, ” जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की.” भारतीय जैवलिन थ्रोअर ने बड़े ही गुपचुप अंदाज में अपनी शादी रचाई.
टेनिस से हिमानी का रिश्ता
बताते चलें कि नीरज चोपड़ा की तरह हिमानी भी एक एथलीट रह चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमानी टेनिस खेल चुकी है. उन्होंने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है. हिमानी ने 2017 में भारत के लिए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था.
गौरतलब है कि खेल जगत से हिमानी का पुराना रिश्ता रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमानी मोर फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं. हिमानी दिल्ली मिरांडा हाउस की स्टूडेंट भी रह चुकी है जहां उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और फिजिकल एजुकेशन में बैचलर की डिग्री हासिल की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमानी फ्रैंकलिन यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट कोच भी रही हैं.
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.