Bhopal Love Jihad Protest News: लव जिहाद के विरोध में राजधानी।

poster
Share us

 

लव जिहाद के खिलाफ शुक्रवार को राजधानी में सकल हिन्दू समाज का गुस्सा फूट पड़ा। ( Bhopal Love Jihad Protest News ) सड़क पर उतरीं महिलाओं एवं बेटियों ने लव जिहाद के विरुद्ध 26 स्थानों पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग की गई।
भोपाल के साथ ही सागर और शहड़ोल में लव जिहाद की घटनाओं को लेकर भी लोग आक्रोशित नजर आए। राजधानी के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर हुए प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि कट्टरपंथी समुदाय का लक्ष्य भोली-भाली हिन्दू बेटियों का शोषण करना है। इनके मजहब में यही सिखाया जाता है । जिहादी मानसिकता के खिलाफ ठोस कार्रवाई होनी चाहिए। वक्ताओं ने कहा अब समय आ गया है जब बेटियों को झांसी की रानी तरह प्रतिकार करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
लव जिहाद जैसी घटनाओं को रोकने के लिए वक्ताओं ने प्रत्येक बेटी को जागरूक और सबल बनाने की जरूरत पर जोर दिया। इसके साथ ही अभिभावको से आह्वान किया कि वह अपनी बेटियों को बताएं कि किस धर्म में वह सुरक्षित हैं और किस धर्म में नहीं। इसके मद्देनजर सामाजिक जागरूकता लाने पर भी जोर दिया गया।

लव जिहाद का केंद्र बना मप्र

मध्य प्रदेश लव जिहाद के केंद्र के रूप में उभर रहा है। भोपाल में हुए गंभीर खुलासे के बाद सागर में गोलू बनकर फरहान मकरानी द्वारा हिन्दू युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है । कन्वर्जन का दबाव बनाने संबंधी महिला थाने में मामला दर्ज होने के बाद हिन्दूवादी संगठनों ने प्रदर्शन भी किया। वहीं शहडोल में सामूहिक दुष्कर्म का प्रकरण लव जिहाद से जुड़ा बताया जा रहा है । इसके पहले इंदौर, ग्वालियर, राजगढ़, दमोह, उज्जैन, छतरपुर आदि जिलों में भी लव जिहाद की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

फंडिंग कनेक्शन तलाशे पुलिस

लव जिहाद के आरोपियों को लेकर सकल हिन्दू समाज के प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना था कि इनके फंडिंग कनेक्शन की जांच भी पुलिस द्वारा की जानी चाहिए। जिससे पता चले कि महंगी लाइफ स्टाइल अपनाने के लिए गरीब घर के इन जिहादी मानसिकता के युवाओं को पैसा कौन उपलब्ध कराता है। बता दें कि भोपाल के घटना के आरोपी फरहान अली साद 3 लाख की स्पोर्ट्स बाइक से चलता था । महंगी घडियों का शौक रखने के साथ टारगेट लड़कियों को महंगे होटल में ले जाने का खर्चा भी उठाता था। इतना पैसा उसके पास कहां से आता था ?

Bhopal Love Jihad Protest News: लव जिहाद के विरोध में राजधानी।

The street Morning

 


Discover more from The Street Morning

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from The Street Morning

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading